विराट कोहली की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है. क्रिकेट की नई रनमशीन बन चुके कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, सुरेश रैना जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और जल्द ही सर डॉन ब्रैडमैन का भी सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आईपीएल-9 में अपने जीवन की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे विराट इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी का 733 रन का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं और अब उनके निशाने पर ब्रैडमैन के 1930 की एशेज सीरीज में 974 रन बनाने का रिकॉर्ड रहेगा.

ब्रैडमैन ने उस एशेज सीरीज में पांच मैचों में 139.14 के औसत और चार सेंचुरी की मदद से 974 रन बनाए थे. अगर वनडे सीरीज की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ने 1981-82 की बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड सीरीज में 14 मैचों में 68.60 के औसत से 686 रन बनाए थे जिसमें एक सेंचुरी और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

ब्रै़डमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

विराट मौजूदा आईपीएल टूर्नामेंट में 13 मैचों में 86.50 की औसत और 155.01 के स्ट्राइक रेट से 865 रन बना चुके हैं जिसमें रिकॉर्ड चार सेंचुरी और पांच हाफसेंचुरी शामिल हैं. विराट जिस गति के साथ इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं उसे देखते हुए अगर वह इस टूर्नामेंट में 1000 रनों का आंकड़ा छू लें तो किसी को हैरानी नहीं होगी.

उनके पास अभी एक ग्रुप मैच बाकी है और अगर उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो वह निश्चित ही ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़कर 1000 रन का आंकड़ा भी छू सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान ने आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मात्र 50 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 113 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...