टी-20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और वनडे क्रिकेट से दूर होते दर्शकों को ध्यान में रखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) वनडे क्रिकेट में बदलाव की तैयारी में है. उम्मीद है कि आइसीसी दुनिया की 13 टीमों के साथ 50 ओवर प्रारूप की नई लीग का आयोजन करेगी.
सूत्रों के अनुसार आइसीसी की इस महीने होने वाली बैठक में इस नए प्रस्ताव को रखा जाएगा. टी-20 क्रिकेट के प्रति दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ने के बाद यह माना जाने लगा है कि वनडे क्रिकेट को बढ़ावा देने की आवश्यकता है.
उम्मीद है कि 2019 से इस नई वनडे लीग को आजमाया जाएगा. योजना के तहत 13 टीमें आपस में तीन मैचों की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज कोई भी टीम अपने घर में या बाहर खेल सकती है. तीन साल की इस लीग में हर टीम 36 मैच खेलेगी और शीर्ष दो टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. जिसमें संभवत: तीन मैच खेले जाएंगे.
वनडे विश्व कप पर भी असर
इस लीग का वनडे विश्व कप पर भी असर पड़ेगा और नीचे की तीन टीमें विश्व कप से बाहर हो जाएंगी. क्योंकि आइसीसी दस टीमों के साथ विश्व कप आयोजित करने के बारे में भी विचार कर रहा है. माना जा रहा है कि इस लीग में दस टेस्ट टीमें होंगी तथा अफगानिस्तान, आयरलैंड और एक एसोसिएट टीम को इस लीग का हिस्सा बनाया जाएगा. नेपाल को इस लीग का हिस्सा बनाया जा सकता है. उम्मीद है कि इससे वनडे क्रिकेट को एक नया आयाम हासिल होगा और नए दर्शक भी मिलेंगे.
द्विपक्षीय सीरीज को बढ़ावा
टीमें अपने हिसाब से अलग से सीरीज का आयोजन कर सकेंगी और उसे इस लीग से बाहर रखा जाएगा. आइसीसी को उम्मीद है कि इस लीग के आयोजन से विश्व कप से पहले दर्शकों का ध्यान खींचा जा सकेगा और द्विपक्षीय सीरीज से काफी धन इकट्ठा किया जा सकता है. वनडे के अलावा आइसीसी टेस्ट मैचों का भी आयोजन इसी तरह की लीग के साथ करना चाहता है, जिसकी शुरुआत 2019 से हो सकती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन