विश्व के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में भारत में अपनी ऑटोबायोग्राफी 'सिक्स मशीन' का प्रचार किया. उनकी आत्मकथा जून में रिलीज़ हुई और इसने विश्व में फैले उनके फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग की मौजूदगी में मार्केटिंग इवेंट के आयोजित होने से यह किताब भारत में भी बहुत लोकप्रिय हो चुकी है.

कार्यक्रम के दौरान गेल ने यह भी कहा कि वह अपनी किताब की पहली प्रति रियल मेड्रिड और पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को देंगे. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मैं अपनी ऑटोबायोग्राफी की पहली कॉपी रोनाल्डो को दूंगा. मैंने उनकी किताब पढ़ी है और जिस संघर्ष से वह गुजरे हैं उसे पढ़ा है. बचपन से ही संघर्ष करके ढेर सारा अनुभव हासिल करना और फिर आगे चलकर बड़ा सुपरस्टार बनना बहुत प्रेरणादायी है. इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि मेरी कहानी भी उनके समान है. रोनाल्डो ने ज्यादातर चीजें फुटबॉल के मैदान पर की है. मगर वह जितने हकदार हैं, उतना उन्हें श्रेय नहीं मिला. ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ.'

ऑटोबायोग्राफी में गेल ने अपनी तुलना सुपरस्टार्स ज्लाटन इब्राहिमोविक और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ की है. उन्होंने इस दौरान अपने द्वारा बनाए कई रिकॉर्ड्स की याद दिलाई, जिसमें टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले विश्व के चार बल्लेबाजों में से एक और तीनों प्रारूपों में शतक जमाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनना शामिल है.

इस दौरान गेल ने यह भी खुलासा किया कि उनके पूरे करियर में वह किस गेंदबाज से सबसे ज्यादा खौफ खाते थे. यह ज्यादा लोगों के लिए आश्चर्यजनक भरा नाम नहीं रहा जब कैरीबियाई क्रिकेटर ने पाकिस्तान के पूर्व स्पीडस्टार शोएब अख्तर का नाम लिया. क्रिस गेल वेस्टइंडीज की टी20 टीम में नियमित सदस्य हैं और उनकी टेस्ट टीम में वापसी की भी पूरी संभावना है. वह उस वेस्टइंडीज टीम के सदस्य हैं जिसने इस वर्ष वर्ल्ड टी20 का खिताब जीता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...