क्रिकेट मैदान पर चोट लगना तो आम बात है. लेकिन इन चोटों का हादसों में बदल जाना वाकई में दिल दहला देने वाला होता है. इन हादसों को देख क्रिकेटर्स तो परेशान होते ही हैं साथ ही इसका असर दर्शक, फैन्स और खेल पर भी पड़ता है.
दरअसल आईपीएल 10 में एक ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी का दिल दहला दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच खेले गये 41वें मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो सांसे रोकने वाला था. गेंदबाज की बाउंसर बॉल पर गेंद सीधा हेलमेट पर जाकर लगी और चोट लगने से बच गई.
कोलकाता की पारी के दौरान 18वें ओवर में जब पुणे की डेनियल क्रिस्टियन गेंदबाजी कर रहे थे तो आखिरी गेंद पर उन्होंने बाउंसर डाली जो कि सीधा नॉथन कॉल्टर नाइल के हेलमेट पर जाकर लगी. जिसके बाद उन्होंने जल्द ही अपना हेलमेट उतारा और अपने आप पर काबू पाया. इस दौरान पुणे के सभी खिलाड़ी उनके पास आ गये.
आपको बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए और पुणे सुपरजायंट को जीत के लिए 156 रनों का लक्ष्य दिया.156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना लिए और केकेआर को 4 विकेट से हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.
पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने शानदार 93 रन बनाए. पिछले सात मैचों में पुणे की ये छठी जीत है और इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरी पोजिशन पर आ गई है. राहुल त्रिपाठी को उनकी शानदार 52 गेंदों में 93 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.