ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा ने वर्ष की अपनी ड्रीम टेस्ट टीम के लिए विराट कोहली को कप्तान चुना है. मैक्ग्रा ने अपनी 'टेस्ट टीम ऑफ ईयर' की घोषणा की. उन्होंने अपनी 12 सदस्यीय इस ड्रीम टीम में भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी चुना है.

कोहली और अश्विन के अलावा मैक्ग्रा की टीम में कोई और भारतीय खिलाड़ी नहीं है. मैक्ग्रा ने डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क के तौर पर तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को शामिल किया है.

इंग्लैंड के जोए रूट, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो भी मैक्ग्रा की टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं. न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान केन विलियमसन, पाकिस्तान के यासिर शाह और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबादा को भी मैक्ग्रा की इस टेस्ट टीम में जगह मिली है.

कोहली को हाल ही में आईसीसी की एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना गया है. वह पूरे साल शानदार फॉर्म में रहे और खेल के हर प्रारूप में रन बनाते रहे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले जिनमें से नौ में जीत हासिल की, जबकि तीन ड्रॉ रहे.

कोहली ने इस साल टेस्ट में 1,215 रन बनाए, जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. इन चार शतकों में से वह तीन को दोहरे शतक में बदलने में कामयाब रहे. वहीं अश्विन ने इस साल भारत की जीत में बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई. वह इस साल 12 टेस्ट मैचों में 72 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...