क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए हर तरफ से पहल की जा रही है, यही वजह है कि अब डे-नाइट टेस्ट की भी शुरुआत हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस भी टेस्ट क्रिकेट को लोकप्रिय होते हुए देखना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्ड कप कराने की मांग की है, उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के वर्ल्ड कप से ही असली नंबर 1 का पता चल सकेगा. उनका मानना है कि जब तक की सारे देश एक दूसरे के साथ टेस्ट में नहीं भिड़ेंगे, तब तक असली नंबर 1 की पहचान करना मुश्किल है.
हाल ही में आईसीसी की रैंकिंग में पाकिस्तान टेस्ट की नंबर 1 टीम बनी है, उससे पहली पांच दिनों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम भी टेस्ट में पहले पायदान पर थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंकाई दौरा बेहद निराशाजनक रहा था, जहां 3 टेस्ट मैचो की सीरीज में उन्हें 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी. इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के सिर से टेस्ट का ताज हटकर भारत को मिल गया था.
लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट बारिश और खराब मैदान की वजह से ड्रॉ होते ही पाकिस्तान बन गया टेस्ट में बेस्ट.
डीन जोंस ने कहा कि ''पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों ही टीमों की इज्जत करते हुए मैं कहना चाहूंगा आप तब तक नंबर 1 नहीं कहला सकते जब तक आपने दुनिया की सारी टीमों को शिकस्त न दे दिया हो. मैं देखना चाहूंगा टेस्ट वर्ल्डकप, जहां हर टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया कुछ दिनों पहले तक नंबर 1 तो थी लेकिन उसने पाकिस्तान या बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेला. वहीं पाकिस्तान ने कई सालों से भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेला है. तो आप कैसे कह सकते हैं कि वह नंबर 1 हैं? इसलिए मेरी नजर में टेस्ट क्रिकेट का वर्ल्डकप जरूरी है, जो डे-नाइट हो तो और भी मजा है."