यह तो सर्वविदित है कि क्रिकेट रोमांच का खेल है. क्रिकेट में अकसर ही रोमांचक नजारे और प्रर्दशन देखने को मिलता है. और जब बात आईपीएल की हो तो क्या कहना. आईपीएल के दसवें सीजन में एक बेहद ही रोमांचक नजारा देखने को मिला. जानें पूरी कहानी.
आईपीएल 2017 की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को आसानी से हराकर IPL 2017 में अपना लगातार दूसरा मैच जीत लिया है. इस मैच में वॉर्नर ने बहुत अच्छी खेल भावना का परिचय दिया.
यह मैच का दसवां ओवर था. मोजिज हेनरीकेस बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने बासिल थंपी की गेंद पर डाउन द ग्राउंड शॉट खेला. थंपी ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन इस प्रयास में उनका जूता पैर से निकल गया.
वॉर्नर ने यह नजारा देखा और जब वह रन पूरे करने के लिए दौड़ रहे थे तब उन्होंने पहले थंबी को उनका जूता थमाया और उसके बाद रन पूरा किया.
राजीव गांधी स्टे़डियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात की टीम ने केवल 136 रनों का लक्ष्य दिया जिसे सनराइजर्स ने 27 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.