आईपीएल 2017 को शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी आइपीएल में बढ़-चढ़कर भूमिका अदा की है. हम आपको बता रहे हैं कि किन गेंदबाजों के नाम आईपीएल में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. तो आइए डालते हैं नजर.

लसिथ मलिंगा

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा साल 2009 आईपीएल से ही मुंबई इंडियंस टीम की ओर से खेल रहे हैं. साल 2016 आईपीएल में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाए थे. बावजूद इसके वह आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 98 मैचों में 17.80 की बेहतरीन औसत के साथ 143 विकेट लिए हैं.

ड्वेन ब्रावो

वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पिछले कुछ सालों से आईपीएल में गेंदबाजी के दमपर खूब चमक रहे हैं. वह अक्सर अपनी धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को भौंचक्का छोड़ देते हैं. ब्रावो साल 2008 से ही आईपीएल में सक्रिय हैं. वह अब तक 106 मैचो में 122 विकेट ले चुके हैं.

अमित मिश्रा

भारत के अमित मिश्रा साल 2008 से ही आईपीएल में सक्रिय हैं. वह अब तक डेक्कन चार्जस, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं. साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वह अब तक कुल 112 मैचों में 23.53 की औसत से 124 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह साल 2008 से ही आईपीएल में सक्रिय हैं और वह शुरू से ही मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी भी की है. हरभजन ने अब तक 125 मैचों में 119 विकेट लिए हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...