क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. क्रिकेट में नित्य ही रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. साल 2016 क्रिकेट की नई रिकॉर्ड्स के लिए भी जाना जाएगा. इस साल क्रिकेट में कई रिकार्ड बने. कई बेहतरीन मैच देखने को मिले. कई बल्लेबाजों ने अपनी पारियों से सभी का दिल जीत लिया और यादगार लम्हा बना दिया.
इस साल ऐसी पारियों खेली गईं जिन्हें आप कभी भूल नहीं पाएंगे. जानिए इस साल की सर्वश्रेष्ठ सात पारियां..
करुण नायर, भारत
भारत के युवा बल्लेबाज करुण नायर ने इस साल 303 रन की नाबाद पारी खेली. नायर की यह पारी इस साल की सबसे बड़ी पारी के रूप में दर्ज हो गई. उन्होंने यह पारी इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान ख्ख्खेली. सबसे दिलचस्प बात यह है कि नायर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी अपने तीसरे ही टेस्ट के दौरान खेली.
केएल राहुल, भारत
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे केएल राहुल ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से क्रिकेट के तीनों फार्मेट में अपना स्थान पक्का कर लिया. राहुल ने इस साल टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया. राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 46 गेंदों पर तेज तर्रार 100 रन की पारी खेली.
अजहर अली, पाकिस्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अजहर अली के रूप में शानदार बल्लेबाज मिला है. इस साल अजहर का बल्ला क्रिकेट के तीनो फार्मेट में जमकर बोल रहा है. इस साल अजहर (302) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार तिहरा शतक लगाया. अजहर का यह स्कोर इस साल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा.
असद शफीक, पाकिस्तान
पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज असद शफीक का नाम इस साल की बेहतरीन पारी खेलने वाले क्रिकेटरों में शामिल हो गया है. असद ने इस टेस्ट में 137 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी को इस साल की टेस्ट की सबसे बड़ी जुझारू पारी रूप में रखा गया है. असद ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 207 गेंदों पर 137 रन की जुझारू पारी खेली.
बेन स्टोक्स, इंग्लैंड
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस साल 198 रनों की विस्फोटक पारी खेली. स्टोक्स ने यह शानदार स्कोर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बनाया. स्टोक्स ने 258 गेंदों पर 198 रनों की शानदार पारी खेली. वे मात्र 2 रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए. स्टोक्स का यह स्कोर इस साल का तीसरा सर्वश्रेष्ठ रहा
क्विंटन डिकॉक, दक्षिण अफ्रीकी
दक्षिण अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक इस साल चौथे टॉप स्कोर बल्लेबाज रहे. डिकॉक ने इस साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 178 रन की शानदार पारी खेली. डिकॉक की यह पारी इस साल के सबसे बड़ी वनडे पारी भी है. उन्होंने 142 गेंदों पर 178 रन बनाए थे.
ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया
फटाफट क्रिकेट की बात हो और उसमें ग्लेन मैक्सवेल का नाम नहीं लिया जाए ऐसा कम ही देखने को मिलता है. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस साल टी-20 क्रिकेट में 145 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मैक्सवेल ने यह खतरनाक पारी श्रीलंका के खिलाफ खेली. इस कंगारू बल्लेबाज ने मात्र 65 गेंदों में 145 रन बनाए. मैक्सवेल की यह पारी इस साल टी-20 की सबसे बड़ी पारी है.