साल 2016 की नंबर वन टीम बनने वाली टीम इंडिया के लिए यह साल उपलब्धियों भरा रहा. जहां एक ओर लगातार 18 टेस्ट मैचों में विजयी रहने का रिकॉर्ड बना वहीं टीम इंडिया ने एक के बाद एक पांच टेस्ट सीरीज अपने नाम किया.
इतना ही नहीं भारतीय टीम ने एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत का नया कीर्तिमान भी बनाया. अगर खिलाडिय़ों की निजी उपलब्धियों की बात करें तो उसमें भी हमारे युवा खिलाड़ी पीछे नहीं रहे और पूरी दुनिया में अपनी बहतरीन परर्फोमेंस का डंका बजाया.
हालांकि इस दौरान लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं कर पाने की वजह से बीसीसीआई की किरकिरी भी हुई तो ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज और अपनी धरती पर आईसीसी वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाने का झटका भी लगा.
2016 में अजेय रही टीम इंडिया
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी कहते हैं कि वर्ल्ड टी20 और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर असफलता को छोड़ दें तो साल 2016 भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा रहा. क्रिकेट को प्रतिस्पर्धा के नई ऊंचाई पर ले जाने वाले कोहली का यह कहना भारत के क्रिकेट में प्रदर्शन की कहानी बयां करता है.
इस साल टीम इंडिया ने 12 टेस्ट मैच खेले और कैलेंडर साल में सर्वाधिक नौ जीत का रिकॉर्ड स्थापित कर इस साल अकेली ऐसी टीम बनी जिसने इस फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं गंवाया. विराट ने साल 2010 में मिली आठ जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
कोहली की कप्तानी में ‘विराट’ बना भारत
साल 2014 के अंत में महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान बने और इसके बाद से ही वो टीम को नीत नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. साल 2016 में टेस्ट सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से हुई और टीम इंडिया ने वहां 2-0 से जीत दर्ज की.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन