इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज ग्रैम हिक को आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट और 120 वनडे खेलने वाले हिक को 2013 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया गया था.
टीम के मुख्य कोच डेरन लीमन ने हिक की उपलब्धियों की सराहना की. उन्होंने कहा, 'हिक ने हाल ही में वेस्ट इंडीज में सीरीज के दौरान हमारे साथ काम किया. उनके आने से टीम को काफी फायदा हुआ. वह सभी परिस्थितियों में बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी जानकारी है.'
लीमन ने कहा, 'निकट भविष्य में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, ऐशेज और आईसीसी वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेले जाने हैं. ऐसे में उन परिस्थितियों में हिक का ज्ञान हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होगा.'
1987 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर रह चुके हिक ने लीमन की गैरमौजूदगी में वेस्ट इंडीज दौरे पर सहायक कोच की भूमिका अदा की थी.
उन्होंने कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मैं अपनी मौजूदा भूमिका का काफी आनंद उठा रहा हूं. इस दौरान मैंने कई अच्छे खिलाड़ियों के साथ काम किया.'
हिक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से 2008 में संन्यास लिया था. उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 136 शतक और 41112 रन हैं. उन्हें 2020 तक ऑस्ट्रेलिया का बैटिंग कोच बनाया गया है. ऑस्ट्रेलिया को 30 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.