वनडे क्रिकेट में अब तक दोहरे शतक के 6 रिकॉर्ड बन चुके हैं. जिनमें से 4 रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों के नाम है. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मौजूदा क्रिकेटर रोहित शर्मा ने 50 ओवर क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा अपने नाम किया था.
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गाजियाबाद के 12 साल के एक खिलाड़ी ने मात्र 40 ओवरों के क्लब मैच में तिहरा शतक लगाकर अपनी टीम को 252 रनों ते जीत दिलाई है. स्वास्तिक ने 138 गेंदों पर 356 रन बनाए.
गाजियाबाद में आरसीवी क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने 23 मई 2017 को जो करिश्मा किया, उसके बारे में क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों ने भी नहीं सोचा होगा. गाजियाबाद के अटोर गांव के स्वास्तिक ने अंडर-16 टूर्नामेंट में सिर्फ 40 ओवर के मैच में ही तिहरा शतक जड़ डाला.
हालांकि, मैन ऑफ द मैच स्वास्तिक की पारी की तुलना सचिन, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की पारियों से नहीं की जा सकती, लेकिन किसी भी स्तर के क्रिकेट में सीमित ओवरों के मैच में तिहरा शतक बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है.
पारी में 48 चौके और 22 छक्के लगाए
आरसीवी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. स्वास्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए. इसके बाद दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और स्वास्तिक चौके और छक्के जड़ते रहे. स्वास्तिक ने 138 गेंदों में 48 चौके और 22 छक्कों की मदद से 356 रन ठोक डाले. उनकी इस विशाल पारी की बदौलत टीम ने 452 रन स्कोर बनाया. जवाब में आरपी पानीपत 37.2 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गई. स्वास्तिक ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए दो विकेट चटकाए.
पाक क्रिकेटर के नाम है वनडे में तिहरा शतक का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि स्वास्तिक के साथ साथ वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तनी क्रिकेटर बिलाल इरशाद अहमद के भी नाम है. पाकिस्तान में इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियनशिप के मुकाबले में 26 वर्षीय बिलाल इरशाद अहमद ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया था. 50 ओवर के मैच में इस खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कारनामा कर दिखाया. बिलाल ने महज 175 गेंदों पर 9 छक्के और 42 चौकों की मदद से नाबाद 320 रन बनाए.
सचिन ने जड़ा वनडे का पहला दोहरा शतक
सईद अनवर (194 रन) और चार्ल्स कोवेंट्री (194 रन) के बाद साल 24 फरवरी 2010 में ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने 200 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ अनवर का रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने.
वीरू और रोहित ने भी बनाए है वनडे में दोहरा शतक
सचिन के बाद तो वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में इंदौर वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जड़ दिया. सहवाग ने 219 रन बनाए थे. रोहित शर्मा दोनों से एक कदम आगे निकलते हुए दो बार वनडे में दोहरा शतक ठोक चुके हैं. रोहित ने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन और साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रनों की पारी खेल चुके है.