क्या आप को अपनी जिंदगी से शिकायत है? क्या आप अकसर ऐसा सोचती हैं कि आप ने जैसी जिंदगी चाही वैसी नहीं मिली? हमारे इर्दगिर्द मौजूद लोग, हमारे रिश्तेदार और मित्र आप से बेहतर हैं, वे आप से ज्यादा सुखी और चैन की जिंदगी जी रहे हैं? तो, जान लीजिए अपनी जिंदगी को खूबसूरत बनाने के आसान उपाय : अच्छा दिखें नहीं, बनें आप कैसे दिखते हैं, इस से ज्यादा अहम है कि आप का स्वभाव कैसा है. साधारण दिखने वाले दयालु और हंसमुख लोगों को खूबसूरत दिखने वाले, क्रोधी, अहंकारी और झगड़ालू लोगों से कहीं ज्यादा पसंद किया जाता है.

सुंदर व्यक्ति यदि घमंडी और कड़वे स्वभाव का है, तो उस का अच्छा असर कुछ ही देर टिकता है क्योंकि उस के व्यवहार से लोग जल्दी ही ऊबने लगते हैं. लेकिन सामान्य रूप, रंग का व्यक्ति यदि मिलनसार, सहयोगी है, तो वह हमेशा के लिए लोगों के दिल पर छाप छोड़ सकता है. अपनी क्षमता पर रखें भरोसा बुरे दौर में अगर आप के मित्र, रिश्तेदार और परिजन आप के साथ खड़े न हों तो उन्हें कोसने के बजाय अपनी लड़ाई खुद लड़ें. चाणक्य ने कहा है, ‘मैं उन के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुसीबत में मेरा साथ छोड़ दिया. मुझे पता चला कि मैं अकेला ही वह कर सकता हूं.’

कभी भी अपनी जिंदगी में किसी मुसीबत, दुविधा या प्रतिकूल स्थिति के लिए दूसरे व्यक्ति को दोषी न ठहराएं. अच्छे लोग अगर आप को खुशी देते हैं, तो बुरे लोग आप को जिंदगी का जरूरी पाठ पढ़ा देते हैं, जो आगे चल कर आप के बहुत काम आता है. सुकून और चैन की जिंदगी जीने के लिए सब से ज्यादा जरूरी है सब्र. यह एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती, न किसी के कदमों में और न किसी की नजरों में. अपनों का सदा रखें खयाल अपने प्रियजनों जैसे पतिपत्नी, सगे भाई, मातापिता, बेटेबेटी और परममित्र से चाहे आप कितने ही नाराज क्यों न चल रहे हों, लेकिन मुसीबत के वक्त उन की मदद जरूर करें. आप का यह जेस्चर न सिर्फ उन के मन में आप के प्रति जिंदगीभर रहने वाला असर छोड़ देगा बल्कि उन के साथ आप के रिश्ते और मजबूत होंगे. इस से आप को दिली खुशी भी मिलेगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...