क्या आप ने कभी सोचा है कि टमाटर को भी सुरक्षा देनी पड़ेगी? अगर नहीं तो अब सोचिए क्योंकि बढ़ती महंगाई को देखते हुए अब टमाटर भी सिक्योरिटी में रहता है क्योंकि टमाटर के दाम में कोई कमी आती नहीं दिख रही. कीमत क्या बढ़ी टमाटर मानो सोना हो गया है. बाजारा में हाहाकार मचा है. सड़क पर ऐक्सीडैंट के बाद पुलिस टमाटर को सुरक्षा दे रही है.

मामला क्या है?

दरअसल, मामला तेलंगाना का है, जहां सड़क पर टमाटर से भरा ट्रक पलट गया और लोग टमाटर को लूटने न आएं या कहीं टमाटर चोरी न हो जाए इस के लिए सुरक्षा दी गई।

महंगाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टमाटर को प्रोटैक्ट किया और सुरक्षा में लगाई गई पुलिस फोर्स क्योंकि आजकल टमाटर की कीमत बढ़ने से टमाटर सोनेचांदी सा प्रतीत हो रहा है.

टमाटर का अपहरण

इस से पहले भी तमिलनाडु में एक दंपति को हादसे का नाटक कर ढाई टन टमाटर से लदे ट्रक का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

दरअसल, तेलंगाना में जब टमाटर से भरा हुआ ट्रक सड़क पर पलटा, तो कहीं टमाटर चोरी न हो इस के डर से ही ट्रक मालिक ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस से सुरक्षा की अपील की. मालिक की गुहार पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर भेजे गए और उन्हीं की निगरानी में टमाटर इकट्ठे किए गए.

टमाटर से भरा ट्रक पलटा

बता दें कि टमाटर से भरा हुआ यह ट्रक तेलंगाना के कोमाराम भीम में पलटा. यह घटना ऐसे समय में हुई जब देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और नौबत यहां तक आ गई है कि जगहजगह टमाटर की चोरी हो रही है. ड्राइवर ने बताया कि कार को रास्ता देने की कोशिश में ट्रक ने अपना संतुलन खो दिया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...