मध्य प्रदेश के एकएक गांव, जिन में अधिकतर लोग छोटी जाति के रहते हैं, जुलूस की शक्ल में दशा माता का विसर्जन करने जा रहे थे. तभी हाइवे पर तेज रफ्तार से आते एक ट्रक ने बेकाबू हो कर जुलूस को रौंद दिया. जिस से मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई और कई श्रद्धालु घायल हो गए.

पहली नजर में गलती बेशक ट्रक ड्राइवर की है जो ट्रक की रफ्तार काबू में नहीं रख सका. पर धर्म के नाम पर सड़क को घेर कर भीड़ जमा कर कर मूर्ति विसर्जन के लिए नाचतेगाते जाना किस की गलती है. सड़कें धार्मिक कार्यक्रमों के प्रचार के लिए हैं या वाहनों के लिए. लोग खुद के जनून को काबू में नहीं रख पाते और बेवक्त मारे जाते हैं. कहने को तो दशा माता या कोई और मूर्ति, जिस का विसर्जन होने वाला है, भक्तों की जिंदगी संवारती है, पर वह भी ट्रक ड्राइवर जैसी लापरवाह और बेरहम ही निकले तो सोचना जरूरी है कि आखिर क्यों बचाने वाला भगवान हाथ पर हाथ धरे बैठे रहता है.

झांकियों का सच

पिछले दशकों में धार्मिक कार्यक्रमों की गिनती अचानक बढ़ी और कई गुना होने लगी है. आएदिन गणेश, दुर्गा, राम और कृष्ण की झांकियां लगती रहती हैं. कुछ जगह ये झांकियां 8-9 दिनों तक चलती हैं. इन में जम कर पूजापाठ और नाचगाना होता है. भीड़ भी ऐसी उमड़ती कि पांव रखने की जगह नहीं मिलती और धक्कामुक्की में ही लोगों को आनंद आने लगता है.

झांकियों के दौरान हर कभी, हर कहीं सड़कें घेर ली जाती हैं. जाम होता है जिस से आम लोगों को परेशानी होती है. इन झांकियों में अरबों नहीं, खरबों रुपए फूंके जाते हैं. इस से चंदे की शक्ल में आम लोगों को जरूर जम कर आमदनी होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...