उच्च पदों पर कार्यरत महिलाएं भले कितनी ही प्रतिभाशाली हों या लगन से काम कर रही हों पर तरहतरह के भेदभाव के चलते उन का उस पद पर काम करना मुश्किल बना रहता है. क्या है इस की वजह, जानिए. एक कस्टमर सरकारी बैंक में आ कर चिल्ला रहा था कि उसे बीमार पत्नी के इलाज के लिए पैसे की जरूरत है लेकिन वह निकाल नहीं पा रहा है क्योंकि एटीएम खराब है और बैंक का सर्वर डाउन है. वह बैंक की महिला मैनेजर से शिकायत किए जा रहा था और कह रहा था कि सरकारी बैंकों के कर्मचारी ठीक से काम नहीं करते. अभी सरकार की बेकार की नीतियों से बैंकों को महिलाओं को प्रधान बनाया जा रहा है और ये महिलाएं कुछ सही से नहीं कर पातीं, कोई निर्णय नहीं ले पातीं.

ऐसा सुनने पर उस महिला को गुस्सा आया और उस ने उस व्यक्ति को रोक कर सारी बातें सम?ाईं कि इस की वजह महिला या पुरुष कर्मचारी से तय नहीं होती बल्कि कम पैसे में खरीदे गए सर्वर की वजह से होता है. सर्वर डाउन हो तो काम कैसे हो पाएगा? आप को थोड़ा रुकना पड़ेगा. अभी एटीएम ठीक हो जाएगा, उसे रिपेयर करने वाला आ चुका है. थोड़ी देर में एटीएम के ठीक होते ही वह व्यक्ति पैसा निकाल कर वहां से चला जाता है. महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम कर रही हैं लेकिन उन की किसी बात को कोई सुनना नहीं चाहता.

सरकारी बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत सुनीता से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आजकल महिलाओं को किसी भी प्रोफैशन में जगह मिलने की वजह समय पर काम का होना, कस्टमर से सही बातचीत बनाए रखना आदि हैं. इस का असर व्यापार पर पड़ता है. आजकल सरकारी काम को टिकाए रखना बहुत मुश्किल हो चुका है क्योंकि अगर कहीं कोई हायर पोस्ट वाले गलती करते हैं तो उस का खमियाजा उन के नीचे काम करने वाले को भुगतना पड़ता है. बैंक की नौकरी में हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि कम से कम कस्टमर की बात उसे सुननी पड़े. इसलिए उसे बारबार बैंक के अंदर चक्कर लगा कर सारे ग्राहकों और कर्मचारियों की समस्या सुल?ानी पड़ती है. सर्वर की देखभाल असल में ऐसी समस्या आज आम हो चली है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...