जौब करना जितना जरूरी लडक़ों के लिए है उतना ही जरूरी लड़कियों के लिए भी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कम पैसे वाली जौब भी लड़कियों को कर लेनी चाहिए. इस का जवाब होगा हां. जो भी जौब आपको अपनी योग्यता से कम की भी मिले तो उसे भी आप को तुरंत ले लेना चाहिए. बहुत सी लड़कियां सोचती है कि कम पैसे वाली नौकरियां उन की सामाजिक प्रतिष्ठा यानी स्पेशल स्टेटस के खिलाफ होता है. वे कम वेतन वाली जौब छोड़ कर घर बैठे रहते हैं. यह बिल्कुल गलत है. ऐसी जौब करने का फायदा यह होता है कि लड़कियां कम से कम अपना जेब खर्चा तो निकाल ही लेती है. लड़कियों को यह समझना चाहिए कि जौब ही उन का एक मात्र सहारा है जो उन्हें बाहरी दुनिया से जोड़ सकता है इस के अलावा इसका एक फायदा यह भी है कि वह जौब के माध्यम से जिंदगी के नएनए अनुभव सीखेंगी.

अगर कोई कहे कि उस नौकरी का क्या फायदा है कि जितना पैसा मिले उस में आपका गुजारा तो नहीं होगा पर इतना पैसा तो आपके जाने में ही खर्च हो जाएगा. ऊंचा स्टेंडस तय करने को अनसुना करें और निरंतर अपनी कम वेतन वाली जौब भी करती रहें. समाज के लोग लड़कियों को कभी आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते.

असल में ये लोग चाहते हैं कि लड़कियां हमेशा लडक़ों से पीछे रहे. ये उन्हें रोकना चाहते हैं  इनसे यह बर्दाश्त नहीं होगा कि लड़कियां भी लडक़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले, इसके पीछे उनकी रूढि़वादी सोच है और लड़कियों को उन की इसी रूढि़वादी सोच पर चोट करनी है उन को दिखा देना है कि लड़कियां किसी भी मामले में लडक़ों से कम नहीं है इस के लिए यह जरूरी है कि जो भी जौब मिले लड़कियां वह कर लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...