हाल ही में नोएडा में एक महिला करिश्मा को कथित तौर पर दहेज की मांग पूरी नहीं कर पाने के कारण मार दिया गया. हत्या का आरोप उस के ससुराल वालों पर लगा. उन्होंने कथित तौर पर बहू को पीटपीट कर मार डाला. करिश्मा की शादी 4 दिसंबर, 2022 में विकास से हुई थी.

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग में टोयोटा फौर्च्यूनर और 21 लाख रुपए नकद की मांग की गई थी. इस से पहले शादी में 11 लाख रुपए का सोना और एक कार दी गई थी. इस बीच करिश्मा को एक बेटी हो गई. इस के बाद विकास और उस का परिवार करिश्मा को और प्रताड़ित करने लगा. भाई ने आरोप लगाया कि मामला नहीं सुलझने पर करिश्मा के परिवार ने विकास के परिवार को 10 लाख रुपए और दिए लेकिन फिर भी लोग करिश्मा को प्रताड़ित करते रहे.

मृतका करिश्मा के भाई ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498 ए (महिला पर क्रूरता), 304 बी (दहेज हत्या), 323 (चोट पहुंचाना) और दहेज निषेध अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने आरोपी पति विकास भाटी उर्फ बिट्टू और उस के पिता सोमपाल भाटी को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मृतक महिला के पति, ससुर, सास, ननंद और 2 जेठ के खिलाफ भी दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया.

इस 19 मार्च को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पति ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. मृतका के परिजनों ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में रहने वाले ऋषि यादव की 7 साल पहले वर्षा यादव से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच अकसर झगड़ा हुआ करता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...