परीक्षाओं के दिन चल रहे हैं. ऐसे में बच्चे के साथसाथ पैरेंट्स भी बच्चे की पढ़ाई को ले कर टेंशन में जी रहे हैं और अगर इन्हीं दिनों आप के बच्चे का बर्थडे आ जाए तो और मुसीबत...अब घबराने की नहीं बस आप एक ऐजुकेशनल थीम पार्टी और्गनाइज करने की जरूरत है. लखनऊ सिटी में ऐसी एजुकेशनल थीम पार्टीज पसंद की जा रही हैं. एग्जाम टाइम में जीके, मैथ्स और साइंस थीम बेस्ड पार्टीज की डिमांड रहती है. इस तरह की पार्टीज में बच्चों का पढ़ाई में इंट्रैस्ट बढ़ता है. साथ ही ऐसी पार्टीज बच्चों का स्ट्रैस भी कम करती हैं.

जनरल नौलेज थीम पार्टी

इस पार्टी में बच्चों के लिए क्विज और पजल्स जैसे गेम्स रखे जाते हैं. इस के जरिए बच्चों को फू्रट्स, एनिमल्स, नंबर्स के साथ मौन्यूमेंट्स के नाम वगैरा याद कराए जाते हैं. इस में बच्चों को पजल्स बनवाने के साथसाथ कार्ड्स के जरिए इन्हें चीजों को पहचानना सिखाया जाता है. एक कार्ड में मौन्यूमेंट्स की फोटो होती है और दूसरे में उन के शहर का नाम. बच्चों को उन्हें मैच करने को कहा जाता है. इस के अलावा पार्टी में क्विज भी रखी जाती है और सही जवाब देने वाले बच्चों को अट्रैक्टिव गिफ्ट भी दिया जाता है.

आर्ट एंड क्राफ्ट थीम पार्टी

यह पार्टी क्लास 5वीं तक के बच्चों के लिए और्गनाइज्ड की जाती है. इस में बच्चों की एक्टीविटीज के जरिए पेपर कटिंग से ले कर क्रिएटिव चीजें बनाना और उन्हें कलर करना सिखाया जाता है. इस में आइसक्रीम स्टिक फू्रट्स, वेजीटेबल्स और कार्टून करैक्टर्स को कलर करने से ले कर पेपर से भी बनाना सिखाया जाता है. इस के अलावा इस में कई बच्चों को कई मीनिंगफुल पोएट्रीज भी सुनने को मिलती हैं जिसे उन्हें याद करना बच्चों के लिए आसान हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...