सवाल
मेरी शादी को 22 वर्ष हो गए हैं और हमारे 2 बच्चे हैं जिन की हायर स्टडीज की वजह से मैं उन के साथ पुणे में रह रही हूं. मेरा मायका भी पुणे में ही है, जबकि मेरे पति दिल्ली में जौब करते हैं और उन का अपने ही औफिस की एक 40 वर्षीया अविवाहित महिला के साथ अफेयर है. इस बारे में मुझे उन के औफिस में काम कर रही एक सहकर्मी से पता चला, जबकि पति ने ऐसा कभी एहसास होने ही नहीं दिया कि वे हम से प्यार नहीं करते. वे बराबर मुझे फोन भी करते हैं. ऐसे में समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी उम्र 29 साल है,मैं पहली बार गर्भवती हुई हूं,कृपया बताएं कि गर्भवती महिला को क्या खाना चाहिए और क्या नहीं?

जवाब

ये भी पढ़ें- मेरी फैमिली काफी रिच थी, लेकिन बिजनैस में घाटा होने से हम अब गरीबी में जी रहे हैं, मैं अपने परिवार को इस स्थिति से कैसे उबारूं?
घबराने से नहीं बल्कि समझदारी से काम लेने की जरूरत है. यह जरूरी नहीं कि औफिस की सहकर्मी ने जो कुछ बताया वह सब सच हो. पहले तो अपने पति पर विश्वास रखें. आप के बच्चे बड़े हैं, उन की आप पीजी या होस्टल में रहने की व्यवस्था कर सकती हैं. बच्चों को सैटल करने के बाद खुद पति के पास लौट जाएं.

पति के साथ समय बिताएं. उन्हें रिझाएं. इस के बाद भी यदि आप को उन के हावभाव में कुछ शक हो तो उन पर नजर रखें. जब बात पुख्ता हो जाए कि वास्तव में पति का अफेयर है तो उन से खुल कर बात करें, क्योंकि इस तरह का संबंध प्यार का नहीं, बल्कि एकदूसरे की मजबूरी का होता है. चूंकि आप पति से दूर रहती हैं और पति का जिस के साथ अफेयर है वह अविवाहित है तो ऐसे संबंध केवल देहसुख के लिए होते हैं. आप जब अपने पति के साथ रहने लगेंगी तो धीरेधीरे सबकुछ ठीक हो जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...