सवाल

मेरी उम्र 43 साल है. मैं छोटे से कसबे में रहता हूं. पिछले दिनों बीमार पड़ने पर जब डाक्टर ने मेरी ईसीजी की तो उस में उन्हें राइट बंडल ब्रांच ब्लौक होने के लक्षण मिले. डाक्टर का कहना था कि मेरे बुखार से इस लक्षण का कोई संबंध नहीं है और इस असामान्यता के मिलने से मैं विचलित नहीं हूं. पर जब से यह जानकारी मिली है मैं मन ही मन बहुत परेशान हूं. समझ में नहीं आ रहा कि क्या करूं. कृपया मार्गदर्शन करें?

जवाब

आप किसी योग्य कार्डियोलौजिस्ट से मिल कर ठीक से जांच करा सकती हैं. हमारे दिल के सुरताल के धड़कने में हृदय पेशियों में बसे नैचुरल इलैक्ट्रिक कंडक्शन सिस्टम का बहुत बड़ा हाथ रहता है. इस सिस्टम में समय से उठने वाली विद्युत तरंगों के चलते ही दिल के अलगअलग हिस्से समय से फैलतेसिकुड़ते हैं.

दिल के दाहिने भाग में राइट बंडल और बाएं हिस्से में लैफ्ट बंडल की तारें बिछी हुई होती हैं, जिन से विद्युत सिगनल पा कर ही दिल का दायां निचला चैंबर और बायां निचला चैंबर क्रमश: हरकत में आते हैं. पर कुछ लोगों में जन्म से या बाद में कुछ खास किस्म के रोगों के होने से यह राइट बंडल ठीक से काम नहीं करता. उस में उठे विद्युत सिगनल बीच में ही टूट जाते हैं. इसे ही राइट बंडल ब्रांच ब्लौक कहते हैं. इस सूरत में बाएं निचले चैंबर में प्रेरित विद्युत सिगनल ही दाईं ओर जा कर दाएं निचले चैंबर को हरकत में लाता है.

यदि यह विकार जन्म से है, तो उस से स्वास्थ्य पर प्राय: कोई बुरा असर नहीं पड़ता. अध्ययनों में पाया गया है कि स्वस्थ से स्वस्थ लोगों में से भी 1.5 से 2% में जन्म में राइट बंडल ब्रांच ब्लौक होता है. इस का ईसीजी से ही पता चलता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...