सवाल
मैं 34 वर्षीय महिला हूं और 1 साल पहले तक मेरी त्वचा बहुत साफ थी. थोड़े दिनों पहले मैं ने नोटिस किया कि मेरे चेहरे पर एकदो बाल हैं और अब तो पूरे चेहरे पर बाल उग आए हैं जिस से अब मुझे न तो अपने चेहरे पर हाथ लगाना अच्छा लगता है और न ही शीशे में चेहरा देखना. धीरेधीरे मेरा कौन्फिडैंस भी खत्म होता जा रहा है. आप मुझे इस का सही ट्रीटमैंट बताएं?

जवाब
कहते हैं चेहरे की खूबसूरती पर ही पहली नजर आ कर टिकती है और आप का उसी चेहरे पर बालों की ग्रोथ के होने से परेशान होना लाजिमी है. ऐसे में आप उन्हें निकलवाने के लिए वैक्स वगैरह का सहारा बिलकुल न लें, क्योंकि उस से ग्रोथ और बढ़ती है.

आप स्त्री विशेषज्ञ को दिखाएं क्योंकि ऐसा अकसर हार्मोंस का बैलेंस बिगड़ने से होता है और वे जरूरी टैस्ट के जरिए दवाइयों के माध्यम से उन्हें बैलेंस करने की कोशिश करेंगी जिस से धीरधीरे बालों की ग्रोथ अपनेआप कम होने लगेगी.

दूसरा रास्ता है कि आप लेजर ट्रीटमैंट भी करवा सकती हैं. इस से आप का खोया कौन्फिडैंस वापस लौट सकेगा. लेकिन यह सब डाक्टर की सलाह के अनुसार ही करें.

ये भी पढ़ें...

यूं हटाएं चेहरे से अनचाहे बाल

क्या आपके चेहरे पर भी बहुत अधिक बाल हैं? ऐसे बाल जो आपके चेहरे की खूबसूरती को कम कर देते हैं? अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है. ज्यादातर लड़कियों को चेहरे पर बालों की समस्या होती है और कई बार यह समस्या उनके आत्मविश्वास को कम कर देती है. अक्सर ऐसा तनाव की वजह से होता है, तो कई बार अनुवांशिक या हॉर्मोनल असंतुलन के चलते भी चेहरे पर बाल निकल आते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...