सवाल

मैं 38 वर्षीया हूं. मेरा 11 साल का बेटा 5वीं क्लास में पढ़ रहा है. उस का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता. उस से पढ़ने को कहो तो आनाकानी करता है. जबरदस्ती करो तो ही थोड़ाबहुत पढ़ता है, उस के बाद बहाने बनाने लगता है. स्कूल की पेरैंट्स-टीचर मीटिंग में इस के चलते मु?ो सुनना पड़ता है. उसे जो भी सम?ाओ, कुछ देर बाद उस के दिमाग में रहता ही नहीं.

बारबार फोन की जिद करता है, कहता है कि वह इस से पढ़ाई करेगा. लेकिन थोड़ी देर बाद गेम खेलने लगता है. उसे रोको तो गुस्सा करता है. बहुत बार फोन में लौक लगा दिया पर वह पता नहीं कैसे उसे भी खोल लेता है. सम?ा नहीं आ रहा कैसे उसे समझाऊं. क्या करूं कि पढ़ाई में उस का मन लगे. आप ही कुछ बताएं.

जवाब

यह सिर्फ आप की दिक्कत नहीं, आजकल हर मांबाप की यही समस्या हो गई है. जब से कोरोना महामारी आई है, तब से पढ़ाई का रूप बदल गया है. पिछले 2 साल तो बच्चों को औनलाइन ही पढ़ाई करनी पड़ी. इस से पढ़ाई में तो रत्तीभर सुधार नहीं आया पर छोटेछोटे बच्चों के हाथों तक में स्मार्टफोन आ गया. अब बच्चों के हाथों में फोन तो आ गया पर इस की ऐसी लत लग गई कि इस ने उन की लाइफ को बहुत प्रभावित कर दिया है.

पढ़ाई के लिए स्कूल औनलाइन साधनों पर जोर दे रहे हैं, जैसे होमवर्क या असाइनमैंट प्रोजैक्ट देना हो तो उसे भी मोबाइल के माध्यम से लेते हैं. कोशिश करें कि स्कूल प्रशासन से इस बारे में बात करें और उन्हें सूचित करें कि स्कूल के कामों के चलते बच्चा फोन लेने के बहाने बनाता है, ताकि स्कूल इस के लिए बेहतर व्यवस्था कर सके. रही बात फोन की तो आजकल फिंगर लौक हर फोन में रहता है. पैटर्न लौक की जगह फिंगर लौक लगाइए.

अभी आप का बच्चा छोटा है, उसे आप कंट्रोल में ला सकती हैं. इस के लिए आप उस के काम की सराहना करें. हैल्दी डाइट दें जिस में दिमाग मजबूत करने वाले ड्राईफ्रूट्स हों. उस की पढ़ाई के लिए सही समय और वातावरण का चयन करें. उसे आउटडोर गेम खेलने के लिए प्रोत्साहित करें. मोबाइल की आदत के लिए उसे मारेंपीटें नहीं, कोशिश करें उसे आसान लहजे में सम?ाने की. पढ़ाई में आदत डलवाने के लिए साहित्य की पुस्तकें और ऐसी पत्रिकाओं का चयन कर सकती हैं जिन में छोटी कहानियां हों, जिस से उस की आदत टिक कर पढ़ाई करने की बन जाए.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz

सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...