सवाल

मेरी उम्र 34 साल की है. हाल ही में मैं मां बनी हूं. बच्चा होने के बाद पति काफी खुश हुए लेकिन इधर कुछ दिनों से मैं नोटिस कर रही हूं कि पति मेरी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे. सैक्स में भी रुचि नहीं दिखा रहे. उन की यह बेरुखी मुझसे सहन नहीं हो रही. समझ नहीं आ रहा कि उन्हें अचानक क्या हो गया है. पति का ऐसा व्यवहार मुझे बहुत ज्यादा अपसैट कर रहा है. आप ही बताइए मैं क्या करूं?

जवाब

जब कोई कपल मांबाप बनता है, उन की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. उन की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं और कई बार रहने का तरीका भी. अकसर ऐसी स्थिति में पुरुषों का अपनी वाइफ से मोहभंग हो जाता है क्योंकि वाइफ ज्यादा वक्त अपने बच्चे के साथ ही बिताने लगती है और अपनी पूरी ममता अपने बच्चे पर ही लुटा देती है. ऐसे में पति को एहसास होने लगता है कि अब उन के जीवन में प्यार बचा ही नहीं. ऐसी परिस्थिति कुछकुछ आप के जीवन में आई है. वैसे तो पतियों को पत्नी की स्थिति को सम?ाना चाहिए. उन्हें अपना पूरा सहयोग देना चाहिए लेकिन कुछ पति बच्चा आने पर खुश तो होते हैं लेकिन इस से जिंदगी में आए बदलाव के साथ सम?ाता नहीं कर पाते. आप के पति इस दूसरी श्रेणी के लोगों में आते हैं. पति का रु?ान अपनी तरफ करने के लिए आप को ही कुछ प्रयास करने पड़ेंगे. पति के साथ रोमांस करने के लिए कुछ अलग तरीके अपनाने पड़ेंगे. यदि बच्चे की दादी, नानी हैं तो बच्चे को कभीकभी उन के पास छोड़ें, इस से आप पति को अपना प्राइवेट समय दे पाएंगी और वे खुश हो जाएंगे. बच्चे के छोटेछोटे काम पति को सौंपें जिस से उन का मन बच्चे की तरफ जाएगा और वे बच्चे से अटैच होंगे और उन्हें भी पता चलेगा कि बच्चे को पालना एक जिम्मेदारीभरा काम है, इसलिए पार्टनर की तरफ ध्यान कम हो जाना स्वाभाविक सी बात है. बच्चे की देखभाल करतेकरते आप अपनी तरफ से बेपरवाह न हो जाएं. बनसंवर कर रहिए ताकि पति का आकर्षण आप में बना रहे. पति को लुभानारि?ाना पत्नी को आना चाहिए ताकि उस का ध्यान दूसरी तरफ जाए ही न. जब भी मौका मिले पति को सैक्स के लिए प्रेरित करें. इस से वे सैक्सुअली सैटिस्फाई रहेंगे. आप ज्यादा स्ट्रैस मत लीजिए. इन उपायों पर अमल कीजिए, पति महाशय अपनेआप लाइन पर आ जाएंगे. मैरिड लाइफ में ऐसे फेसेज आते रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...