सवाल

मेरी 26 साल की बेटी को स्कीजोफ्रेनिया है. उस की 3 साल से दवा चल रही है. वह स्कूल में टीचर है. हम उस की दवा का पूरा ध्यान रखते हैं. उस का रोग कंट्रोल में है. क्या उस का विवाह करना ठीक होगा? परिवार के कुछ लोगों का कहना है कि विवाह करने से मनोरोग ठीक हो जाता है? यह बात कहां तक सच है?

जवाब

स्कीजोफ्रेनिया गंभीर रोग है. आप को खुश होना चाहिए कि चाहे दवा के साथ ही सही, आप की बेटी का मानसिक स्वास्थ्य इस अनुकूल स्थिति में है कि वह अध्यापिका के दायित्व का निर्वाह कर पा रही है और अपने पांवों पर खड़ी है. उस का मानसिक संतुलन इसी प्रकार संतुलित बना रहे सभी परिवार वालों के लिए इस से बड़ी खुशी की कोई बात नहीं हो सकती. इस संभावना के प्रति सदा सावधान रहें कि यह रोग किसी भी घड़ी दवा में थोड़ी सी भी ढील बरतने या थोड़ा सा भी तनाव होने पर अचानक बिगड़ सकता है. उस स्थिति में बिटिया को प्यार, समझ, विवेक के साथ संभालने की जरूरत होगी.

मनोरोगों में लोग प्राय: यह बात नहीं समझ पाते कि रोगी के बेतुके, अटपटे व्यवहार की जड़ में वह मानसिक घमासान होता है जिस पर रोगी का कोई वश नहीं चलता. इसी से बात बिगड़ती है. लोग सोचते हैं कि रोगी जानबूझ कर गलत ढंग से पेश आ रहा है, जबकि यह उलटपुलट व्यवहार वास्तविक रूप से मनमस्तिष्क के असंतुलन के कारण उपजता है. घरपरिवार वाले यह सच समझ भी लें, कोई नया परिवार यह बात समझ लेगा यह संभावना न के बराबर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...