सवाल

मैं कुछ मीनिंगफुल करना चाहती हूं, जिस से मेरे दिल को संतुष्टि मिले,पति की हाल ही में डैथ हुई है, लाइफ वैसे तो बिलकुल रूटीन पर चल रही है, बच्चे बड़े हैं, अपने डिसीजन खुद लेते हैं, मेरी उम्र अभी 48 है, अच्छी पढ़ीलिखी हूं लाइफ में कुछ करना चाहती थी लेकिन मौका नहीं मिला, वैसे, मेरा जो मन करता है वह मैं करती हूं, किसी तरह की कोई रोकटोक नहीं है, मैं ऐसा क्या करूं?

जवाब 

जैसा कि आप लिख रही हैं कि लाइफ में कुछ करना चाहती थी लेकिन मौका नहीं मिला तो फिर अब अपनी इच्छा पूरी कीजिए. लाइफ में कुछ करने के लिए सब से पहले आप के इरादे मजबूत होने चाहिए. फिर अपने उद्देश्य पर फोकस कर के आगे बढ़िए. आप पढ़ीलिखी हैं, अच्छे व्यक्तित्व वाली है तो खुद को किसी ग्रुप में शामिल कीजिए. सामाजिक परिचर्चाओं में भाग लें.
आप में प्रतिभा है कुछ करने, कुछ सीखने की तो जिस चीज में आप की रुचि है उस काम को करने की ट्रेनिंगलें. वुमन और्गेनाइजेशनों में अपना योगदान दे सकती हैं जिस से आप की अपनी एक पहचान बनेगी.
एनजीओ से जुड़े सोशल वर्क कर सकती हैं. इस से मीनिंगफुल काम और क्या होगा. निस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों की सहायता करना, उन की सेवा करने से बड़ा काम और क्या होगा. समाज में अपने आसपास करने के लिए बहुतकुछ होता है. बस, अपने कदम उठाने की देर होती है. शुरुआत करिए, एक के बाद एक और दरवाजे खुलते जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...