सवाल

मैं नौकरीपेशा व्यक्ति हूं. प्राइवेट नौकरी करता हूं और किराए के मकान में रहते हुए 15 साल हो चुके हैं. मेरे पास 150 गज का एक प्लौट है. पत्नी मेरे पीछे पड़ी है कि उस प्लौट पर अपना मकान बना लेना चाहिएकब तक किराए के मकान में रहते रहेंगे और किराया भरते रहेंगे. वही पैसा अपने मकान में क्यों न लगाया जाए. मुझे भी लगता है कि खुद का मकान बना लेना चाहिए. लोन भी बैंक से मिल रहा हैबससम झ नहीं आ रहा कि मकान बनाने के काम बिल्डर को सौंप दूंक्या फायदेमंद रहेगाक्योंकि खुद मकान बनवाना मेरे बस की तो बात नहीं और न ही मुझे कुछ इस काम की नौलेज है.

जवाब

घर बनवाने की आप को कोई नौलेज नहीं है तो मकान बनवाने का काम बिल्डर को देना ही फायदेमंद होगा. लेकिन इस से पहले आप को बिल्डर के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगीतभी बिल्डर को काम देना फायदेमंद हो सकता है.

आप कुछ प्रश्न पूछ सकते हैंजैसे उस के पास निर्माणकार्य के लिए बीएसएसआई या अन्य प्रमाणपत्र हैं. आप को जानना चाहिए कि बिल्डर के पूर्व ग्राहक कौन थे और उन्होंने उस से किस प्रकार का निर्माणकार्य करवाया था. बिल्डर के पास वर्तमान में किसी निर्माणकार्य पर उपयुक्त अभियंता और श्रमिक हैं जो संगठित ढंग से कम कर रहे हैं?

आप बिल्डर से पूछें कि निर्माण के दौरान उस की जिम्मेदारी क्या होगी और कितने समय में काम पूरा होगाघर के निर्माण में कौन सी तकनीकें इस्तेमाल की जाएंगी और इन की विशेषताएं क्या होंगीनिर्माणकार्य के लिए किस प्रकार के सामान और मजदूरों की जरूरत होगीनिर्माणकार्य की लागत क्या होगी और यह कितने समय में पूरा होगानिर्माणकार्य के दौरान घर के रखरखाव का कौन सा विकल्प होगा?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...