सवाल

मेरी उम्र 25 साल है, प्राइवेट जौब करती हूं,औफिस में एक लड़का है जो मुझे अच्छा लगने लगा है, यहां तक कि मैं अब रातदिन उस के बारे में सोचने लगी हूं. औफिस में मेरी निगाहें उसे ढूंढ़ती रहती हैं. मुझे नहीं पता कि उस के दिल में मेरे लिए कैसी फीलिंग्स हैं, हैं भी या नहीं क्योंकि हमारा आई कौंटैक्ट तो होता है और जब उसे देखती हूं तो उस की आंखों में मेरे लिए प्यार मैं महसूस करती हूं लेकिन इस से ज्यादा कुछ नहीं. उस ने खुद आगे बढ़ कर मुझे से बात करने की कोशिश नहीं की है. मुझे समझ नहीं आता कि उस का काम दूसरे फ्लोर पर है और मेरा फर्स्ट फ्लोर पर, कैसे बात शुरू करूं.

हमारे डिपार्टमैंट का उस के डिपार्टमैंट से कोई लेनादेना भी नहीं है. सोचती हूं मैं ही आगे बढ़ कर उस से बात करने की कोशिश करूं. लेकिन डरती हूं कि उस ने बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो मेरी क्या इज्जत रह जाएगी. मुझे यह भी तो नहीं पता कि उस की औलरेडी कोई गर्लफ्रैंड तो नहीं है. देखने में बहुत स्मार्ट है तो चांसेस बढ़ जाते हैं कि गर्लफ्रैंड होगी. ऐसे में मेरा बात करना कोई माने नहीं रखेगा. बहुत परेशान हूं. मन को समझाती हूं कि शांत रहे. आप ही बताएं क्या करूं?

जवाब

यह प्यार भी बहुत अजीब होता है. हो जाए और सामने वाले को इजहार न कर पाएं तो जीना मुश्किल कर देता है. आप का दिल उस लड़के पर आ गया है और उस की ओर से कोई पहल नहीं हो रही तो अब कोशिश आप को करनी होगी. लड़के ही हर बार पहल करें, यह जरूरी नहीं. अब आप को ही जीजान लगानी पड़ेगी जांचपड़ताल करने में. जी हां, सब से पहले आप को पता करना है कि उस लड़के की कोई गर्लफ्रैंड तो नहीं. अगर है तो आप को आगे कदम उठाने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि दो प्यार करने वालों के बीच में पड़ना बेवकूफी होगी. हां, यदि नहीं है तो बात आगे बढ़ाते हैं. आप को कोई न कोई तिकड़म लगा कर उस लड़के से बात करनी होगी. बस, एक बार बात हो जाए तो उसे अपनी तरफ अट्रैक्ट करने की कोशिश करनी होगी. उसे आप में जरा भी इंट्रैस्ट होगा तो वह भी अपना कदम आगे जरूर बढ़ाएगा. अगर आप देखती हैं कि आप की कोशिशों के बावजूद वह आप पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा तो उस लड़के पर अपना वक्त बरबाद मत कीजिए. सम?ा लीजिए उसे आप में कोई रुचि नहीं. अपनी फीलिंग्स ऐसे लड़के पर खर्च मत कीजिए जिसे आप में रुचि नहीं. ऐसे में उसे इग्नोर करने में ही समझदारी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...