सवाल
मैं कुछ दिनों से बहुत परेशान हूं क्योंकि 4 महीने पहले मैं ने एक सपना देखा था कि मुझे एक लड़का बहुत प्यार करता है और वह मेरे साथ वफादार भी रहेगा. उस दिन के बाद मैं उसी लड़के की तलाश में हूं. जहां जाती हूं, मेरी नजरें उसी को तलाशती हैं. मैं हर वक्त उसी के बारे में सोचती रहती हूं. जब भी कालेज जाती हूं बस, मेरी आंखें उसी को ढूंढ़ती रहती हैं. अब तो हालत यह है कि न खाने का मन करता है और न ही पढ़ाई में मन लगता है. क्या करूं, कृपया मुझे राय दें?
जवाब
देखिए, आप की बातों से ऐसा लग रहा है जैसे आप सपनों की दुनिया में जीना पसंद करती हैं. तभी तो सपने पर इतना अधिक विश्वास कर बैठी हैं कि अपना सुखचैन ही खो दिया है.
आप इस कदर उस में खो बैठी हैं कि हरदम उसी के बारे में सोचती रहती हैं. आप ही सोचिए जिसे कभी आप ने देखा ही नहीं है उसे ढूंढ़ने और उस के बारे में हरदम सोचने का क्या औचित्य. सब्र करें जब वक्त आएगा तब आप को चाहने वाला खुद ही मिल जाएगा, फिर जीभर कर उस से बातें करिएगा, उसे प्यार करिएगा.
लेकिन अभी वास्तविकता में जीते हुए अपने कैरियर पर फोकस करिए जिस से आप का ध्यान उस ओर से हटेगा और आप खुद को काफी रिलैक्स फील कर पाएंगी.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem