सवाल

मैं 16 बरस की अविवाहिता हूं. मेरा सगा भाई नहीं है. मैं ने एक मुंहबोला भाई बनाया था जिसे मैं सगे से भी ज्यादा मानती हूं. इस शहर में ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने मेरे पापा से कह कर भाई से मेरी बोलचाल बंद करवा दी. पापा से बात करने में मुझे डर लगता है. पूरे 6 महीने से भाई से मेरी बात भी नहीं हुई, मेरी मानसिक स्थिति बिगड़ गई है, क्या करूं?

जवाब

मुंहबोला यानी तथाकथित रिश्ता अकसर ऐसी ही कड़वाहट के दौर से गुजरता है. इसे टूटते देर भी नहीं लगती. होता यह है कि भाईबहन के ये मुंहबोले रिश्ते दरक जाते हैं और चूंकि रिश्ता खून का तो होता नहीं, सो, ये दूसरे कगार पर पहुंच जाते हैं. आप के मम्मीपापा ने ऐसा कुछ जरूर महसूस किया होगा जो आप का किशोर मन नहीं सम?ा पा रहा है. आप खुद स्वीकारती हैं कि आप का उस से दोस्ती का भी रिश्ता है. रिश्तों की मर्यादा को बनाए रखना आसान नहीं है. एक तरह से ये रिश्ते तलवार की धार पर रहते हैं. हो सकता है आप के मुंहबोले भाई ने रिश्तों की गरिमा ठीक से न समझ हो और इस बात को आप न सम?ा पा रही हों. इस बारे में आप को अपने मम्मीपापा से बात करनी चाहिए. घर में चचेरे, ममेरे किसी भाई को भी आप अपना सगा भाई जैसा मान सकती हैं जिस से आप का खून का रिश्ता भी होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...