सवाल
डेटिंग ऐप पर मेरी एक लड़के से जान पहचान हुई. चैट करते करते हम कौलिंग पर आ गए और हम एक दूसरे से रोज ही बात करने लगे. वह लड़का लखनऊ का है और मैं दिल्ली की. वह बोला कि डेटिंग ऐप पर बहुत फ्रौड लड़कियां होती हैं लेकिन उसे खुशी है मैं ऐसी लड़की नहीं हूं. उस ने मोबाइल से मुझे अपने घर, मम्मी पापा, बहन, औफिस की फोटोज भी भेजीं और कहा कि वह मुझ पर विश्वास करता है, इसलिए फोटोज भेजी हैं. अब मुझे भी उस पर ट्रस्ट करना चाहिए. उस के अगले दिन ही उस का फोन आया, कहने लगा कि वह कुछ दिनों के लिए औफिशियल काम के लिए दिल्ली आ रहा है और इस दौरान वह मुझ से मिलना चाहता है. कहने लगा कि वह जिस होटल में ठहरेगा मैं उसी होटल रूम में उस से मिलने आ जाऊं. मैं ने एतराज जताया कि मैं होटल रूम में कैसे आ सकती हूं मिलने के लिए, किसी पब्लिक प्लेस में मिलते हैं तो नाराज हो गया कि मैं उस पर विश्वास नहीं करती. ट्रस्ट नहीं है तो रिलेशन रखने का फायदा ही क्या.
आखिर में यह कहते हुए उस ने फोन काट दिया कि अगर मुझ पर विश्वास नहीं है तो अब कभी मुझे फोन मत करना. यदि है तो मुझ से मिलने को हां बोलो. वरना हमारे बीच जो कुछ भी है सब खत्म.
अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. मैं उसे बहुत पसंद करती हूं. विश्वास करने का मन भी कर रहा है लेकिन दिमाग ऐसा करने से रोक रहा है. आप ही मुझे इस प्रौब्लम का सौल्यूशन दीजिए.