सवाल

डेटिंग ऐप पर मेरी एक लड़के से जान पहचान हुई. चैट करते करते हम कौलिंग पर आ गए और हम एक दूसरे से रोज ही बात करने लगे. वह लड़का लखनऊ का है और मैं दिल्ली की. वह बोला कि डेटिंग ऐप पर बहुत फ्रौड लड़कियां होती हैं लेकिन उसे खुशी है मैं ऐसी लड़की नहीं हूं. उस ने मोबाइल से मुझे अपने घरमम्मी पापाबहनऔफिस की फोटोज भी भेजीं और कहा कि वह मुझ पर विश्वास करता हैइसलिए फोटोज भेजी हैं. अब मुझे भी उस पर ट्रस्ट करना चाहिए. उस के अगले दिन ही उस का फोन आयाकहने लगा कि वह कुछ दिनों के लिए औफिशियल काम के लिए दिल्ली आ रहा है और इस दौरान वह मुझ से मिलना चाहता है. कहने लगा कि वह जिस होटल में ठहरेगा मैं उसी होटल रूम में उस से मिलने आ जाऊं. मैं ने एतराज जताया कि मैं होटल रूम में कैसे आ सकती हूं मिलने के लिएकिसी पब्लिक प्लेस में मिलते हैं तो नाराज हो गया कि मैं उस पर विश्वास नहीं करती. ट्रस्ट नहीं है तो रिलेशन रखने का फायदा ही क्या.

आखिर में यह कहते हुए उस ने फोन काट दिया कि अगर मुझ पर विश्वास नहीं है तो अब कभी मुझे फोन मत करना. यदि है तो मुझ से मिलने को हां बोलो. वरना हमारे बीच जो कुछ भी है सब खत्म.

अब मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं. मैं उसे बहुत पसंद करती हूं. विश्वास करने का मन भी कर रहा है लेकिन दिमाग ऐसा करने से रोक रहा है. आप ही मुझे इस प्रौब्लम का सौल्यूशन दीजिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...