सवाल
मैं 32 वर्षीय पुरुष हूं और मेरा अपनी ही हमउम्र लड़की से 2 महीने से अफेयर चल रहा है. वह मुझ से ज्यादा कमाती है और काफी अच्छी पोस्ट पर जौब कर रही है. मैं भी अच्छा कमाता हूं पर उस से कम. उस ने मुझ पर अपनी कमाई और नौकरी का कभी रोब नहीं झाड़ा लेकिन मुझे ही कई बार अपने कमतर होने का एहसास होता है. इसलिए चाह कर भी उस से सैक्स की बात नहीं कर पाता. मैं चाहता हूं कि वह ही मुझ से सैक्स करने के लिए बोले. मैं उसे बिना छुए ही सैक्स के लिए उत्तेजित करूं तो कैसे?
ये भी पढ़ें- मैं भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग करना चाहता हूं, क्या करूं?
जवाब
सैक्स पुरुष ही नहीं, फीमेल भी सैक्स करना चाहती हैं. आप की प्रौब्लम है कि आप सैक्स तो करना चाहते हैं लेकिन गर्लफ्रैंड से बोलने में हिचक रहे हैं कि पहल वह करे. दूसरे शब्दों में, आप ऐसा क्या करें कि वह आप की ओर इतनी अट्रैक्ट हो जाए कि एक्साइमैंट में खुद सैक्स की पहल करे तो टैंशन मत लीजिए, कुछ टिप्स आप को देते हैं, आजमा कर देखिए, रिजल्ट पौजिटिव ही आएगा.
आप जब भी अपनी गर्लफ्रैंड से मिलें, उसे कामुक नजरों से देखें. आप की लस्टभरी आंखें देख कर वह समझ जाएगी कि आप का मूड क्या है. उस के मन में सैक्स की इच्छा होगी तो वह भी आप को वैसे ही देखेगी और आप दोनों का एकदूसरे को ऐसे देखना ही दोनों में एक्साइटमैंट भर देगा.
कौन सी लड़की होगी जिसे अपनी तारीफ सुनना पसंद न आए. गर्लफ्रैंड की बौडी की खूबसूरती की तारीफ करें. उसे अच्छा महसूस होगा और वह आप की ओर अट्रैक्ट होगी.