सवाल
मेरे पति पढ़ेलिखे और आधुनिक विचारों के हैं. एक साल पहले हमारे ट्विंस हुए हैं. वे उन में से एक बच्चे को अपने फ्रैंड को देने की जिद कर रहे हैं क्योंकि उन की शादी के 10 साल होने के बाद भी कोई बच्चा नहीं है. अपने बच्चे को उन्हें देने के पति के प्रस्ताव पर सोचसोच कर मैं अंदर ही अंदर घुट रही हूं. तनाव में होने के कारण पति से छोटीछोटी बातों पर नोकझोंक हो जाती है, जिस से हम एकदूसरे से काफी दूरी महसूस करने लगे हैं. ऐसे में मुझे क्या निर्णय लेना चाहिए?

जवाब
पहले तो आप शांत हो जाएं क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए फैसले हमेशा नुकसानदायक होते हैं. भले ही आप के पति कितने भी आधुनिक विचारों के हों व अपने फ्रैंड से कितनी भी घनिष्ठता रखते हों, लेकिन अपने बच्चे अपने ही होते हैं, उन्हें किसी को सौंपा नहीं जा सकता, यह बात उन्हें समझाएं. उन्हें बताएं कि जिस बच्चे को 9 महीने कोख में रख कर मैं ने इतनी पीड़ा सही है, उन्हें मैं कैसे किसी को सौंपने के बारे में सोच सकती हूं.

हो सकता है कि आप के दर्द को आप के पति समझ जाएं. अगर न समझें तो बड़ों को बीच में ला कर मामला सुलझाएं. लेकिन पूरी स्थिति आप को ठंडे दिमाग से ही सुलझानी पड़ेगी वरना बात बिगड़ने से आप के रिलेशन खराब हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें..

क्या आप भी जुड़वां बच्चे चाहतीं हैं

31 वर्षीय अनामिका और उन के परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा जब उन्हें पता चला कि वह जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली है. कहां तो उन की शादी के 6 साल बाद भी 1 औलाद होने का सुख नहीं मिल पा रहा था और कहां अब जुड़वां बच्चे अमायरा और अरमान के जन्म से उन्हें जिंदगी का सब से खूबसूरत तोहफा मिला. अनामिका ने दोनों बच्चों को आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के जरीए बिना किसी परेशानी के जन्म दिया था. आईवीएफ के जरीए गर्भधारण करने के बाद जब अनामिका और उस के पति कुशाल डाक्टर के पास अल्ट्रासाउंड कराने गए, तो उन्हें अंदाजा भी न था कि अनामिका के गर्भ में जुड़वां बच्चे हैं. अनामिका और उस के पति कुशाल ने जुड़वां बच्चों के लिए कोशिश भी नहीं की थी. लेकिन अनामिका के डाक्टर ने आईवीएफ के जरीए 2 भ्रूण अनामिका के गर्भ में प्रत्यारोपित किए थे. उसी के परिणामस्वरूप उसे जुड़वां बच्चे हुए और उन की खुशी दोगुनी हो गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...