सवाल

मैं लड़कियों की इज्जत करता हूं. मेरी उम्र 28 साल की है. इकलौता हूं. शुरू से ही मातापिता ने ऐसे संस्कार दिए कि मैं लड़कियों से तहजीब से पेश आता हूं. उन की हरसंभव मदद करने की कोशिश करता हूं. मेरी सोच के चलते लाइफ में लड़कियां तो बहुत आईं लेकिन सोलमेट जैसी बात किसी में दिखी ही नहीं. अब कुछ महीने हुए एक लड़की की तरफ मैं आकर्षित हो रहा हूं लेकिन वही प्रौब्लम मेरे सामने आ रही है. वह मुझ से बातें करती है, फ्रैंक है. लेकिन कई बार उस के हावभाव से मुझे लगता है कि वह मुझ से प्यार के बजाय कुछ और चाहती है, जो मुझे हरगिज मंजूर नहीं. शादी से पहले फिजिकल रिलेशन मैं हरगिज नहीं बना सकता. मैं कुछ कन्फ्यूज हो रहा हूं या मुझे कुछ गलतफहमी हो रही है. उस का प्यार सच्चा है या लस्ट, कैसे जानूं?

जवाब

वैसे युवकों के सामने भी यह समस्या आती है. कोई लड़की उन्हें प्रेम की नजरों से देख रही है या वह कुछ और चाहती है. ऐसे में कुछ बातें हैं जिन पर गौर कर के आप पता लगा सकते हैं कि लड़की उस से प्यार चाहती है या उस के पीछे है लस्ट.

यदि वह लड़की बारबार आप से बात करने या आप के पास आने का बहाना ढूंढ़ती है तो मामला प्यार के बजाय लस्ट का हो सकता है. अगर वह लड़की आप से किसी दूसरी लड़की की बौडी या उस के किसी खास पार्ट के बारे में आप से खुल कर चर्चा करती है तो मुमकिन है कि वह आप को अंतरंग संबंध बनाने के लिए प्रेरित कर रही हो.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...