सवाल
मेरी उम्र 32 वर्ष है और जल्दी ही मेरी अरेंज्ड मैरिज होने वाली है. लड़की लखनऊ की है. मैं उस से अभी तक सिर्फ 2 बार मिला हूं. मिलने पर हम दोनों के बीच खुल कर बात नहीं हुई. फोन पर भी कभीकभी बात होती है. वह थोड़ी शर्मीली टाइप की लड़की है. मुझे लग रहा है कि सैक्स को ले कर वह शर्म न करे, जबकि मेरी सैक्स को ले कर काफी फैंटेसी है. मैं नहीं चाहता कि उस की शर्म हमारी सैक्स लाइफ पर इफैक्ट डाले. आप ही बताइए कि उस के साथ सैक्सुअल इंटीमेसी कैसे बनाऊं?
जवाब
आप बेवजह की बातें सोच रहे हैं. आप की मंगेतर शर्मीली स्वभाव की है तो क्या हुआ. शादी से पहले वह आप से शरमा रही है, खुल कर बात नहीं कर पा रही तो क्या हुआ. शादी के बाद सब शर्म, सब ?ि?ाक खत्म हो जाती है.
पतिपत्नी का रिश्ता ही ऐसा होता है कि बीच में शर्म करने की बात रहती ही नहीं. रही बात पत्नी के साथ हैल्दी सैक्सुअल इंटीमेसी बनाए रखने की तो हर कपल को इस की सब से ज्यादा जरूरत होती है.
जब आप सैक्स करते हैं तो आप को पता होना चाहिए कि आप का पार्टनर बैड पर आप से क्या एक्स्पैक्ट करता है. आप दोनों आपस में क्लीयर करें कि आप को बैड पर क्या उत्तेजित करता है. अपनी सैक्सी फैंटेसी, एक्सपेक्टेशन को आपस में एकदूसरे के साथ शेयर करिए, इस से आप की सैक्स लाइफ अपनेआप बेहतर बन जाएगी.
सैक्स के दौरान आप अपने पार्टनर को पूरी कंपनी दें और खुद को पूरी तरह सैक्सुअलाइज करने की कोशिश करें. यह आप के पार्टनर को बेहद पसंद आएगा और वह आप से और प्यार करेगा.
इंटीमेसी को प्रायोरिटी दें. यह आप को और आप के पार्टनर को सिखाएगा कि गले लगना या सैक्स करना उतना ही क्यों जरूरी है जितना कि आईलवयू कहना.
सैक्स में जल्दबाजी कभी नहीं. ‘गो स्लो फोरप्ले’ का प्रयास करें, क्योंकि यह बहुत कामुक और उत्तेजित करने वाला हो सकता है. आप का साथी इसे पसंद करेगा. यदि आप उन के शरीर के संवेदनशील हिस्सों पर ज्यादा ध्यान देते हैं और अपने पाटर्नर को ज्यादा उत्तेजित करते हैं तो यह सैक्स को और बेहतर बनाएगा.
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
सब्जेक्ट में लिखें- सरिता व्यक्तिगत समस्याएं/ personal problem
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.