सवाल
मेरी शादी को 2 साल हो गए हैं. मैं अब तक गर्भवती नहीं हो सकी हूं. चिकित्सक जांच में मेरी रिपोर्ट ठीक थी, जबकि पति के शुक्राणुओं की संख्या 32 मिलियन पाई गई है. चिकित्सकों के अनुसार यह संख्या संतोषजनक है. बावजूद इस के मैं गर्भधारण नहीं कर पा रही हूं. बताएं इस का क्या कारण हो सकता है?
जवाब
चूंकि आप के पति के शुक्राणुओं की संख्या संतोषजनक है और आप की जांच रिपोर्ट भी नौर्मल है, इसलिए किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पूर्व मैं आप को यही सलाह दूंगा कि आप हताश न हो कर प्रयास करते रहें. माना अगर आप के पीरियड की डेट पहली तारीक है तो आप दोनों को चाहिए कि 8 से ले कर 20 तारीख के बीच आप संबंध अवश्य स्थापित करें. अगर इस के बाद भी समस्या रहती है तो आप आईयूआई जैसी तकनीक का सहारा ले सकती हैं.