सवाल
मैं 21 वर्षीय लड़का हूं. मेरी आंखों के नीचे काले घेरे हो गए हैं. उन की वजह से वहां गड्ढे से नजर आते हैं. गालों पर भी छोटेछोटे काले निशान हो गए हैं. कृपया इन्हें हटाने का कोई तरीका बताएं?
जवाब
आप आंखों के आसपास प्रतिदिन व्हाइटनिंग मौइश्चराइजर सीरम से मसाज करें. बादाम पीस कर बेसन में मिला कर पानी डाल मिश्रण बना लें.
रात के समय इसे आंखों के आसपास गड्ढों में लगा कर 20 मिनट रैस्ट करें. इस के अलावा मौसम के अनुसार जैल आई पैड का प्रयोग भी कर सकते हैं. जैल आई पैड्स को कुछ देर तक आंखों पर रखा रखें. ऐसा हफ्ते में कम से कम 3-4 बार करें. यकीनन कालापान दूर हो जाएगा.
गालों पर निशान सन टैन से हो सकते हैं. अगर ज्यादा हैं तो किसी स्किन स्पैशलिस्ट से मिलें. धूप में जाने से पहले स्किन के अनुसार किसी अच्छे ब्रैंड का जैल लगाएं. हफ्ते में फेस की क्लींजिंग जरूर कराएं.
अगर आप भी इस समस्या पर अपने सुझाव देना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें और अपनी राय हमारे पाठकों तक पहुंचाएं.