सवाल
मैं 18 साल का लड़का हूं. मेरी गर्लफ्रैंड है जिस से मेरी फ्रैंडशिप हुए डेढ़ साल हो गया है. हम दोनों ही एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं. मैं उसे 2 बार किस भी कर चुका हूं लेकिन मैं उस से जब भी सैक्स करने के लिए कहता हूं तो वह यह कह कर मना कर देती है कि शादी से पहले यह सब ठीक नहीं है. आप ही बताएं कि मैं क्या करूं?
जवाब
भले ही आप की फ्रैंडशिप को कितने भी साल हो गए हों और आप एकदूसरे से कितना भी प्यार करते हों, लेकिन शादी से पहले सैक्स की बात सोचना बिलकुल गलत है. अभी आप की उम्र बहुत छोटी है जिस में आप अपने इमोशंस पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और वास्तविकता से अंनजान हैं.
ऐसे में आप का एक गलत फैसला आप का जीवन बरबाद कर सकता है. इसलिए आप अपनी गर्लफ्रैंड की फीलिंग्स की कद्र करें और सही वक्त का इंतजार करें.
एक बात और, सिर्फ सैक्स के लिए उस से फ्रैंडशिप मत तोडि़एगा क्योंकि आप के ऐसा करने से वह फिर कभी किसी पर विश्वास करने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगी. स्वार्थरहित हो कर आप दोनों एकदूसरे से प्यार करें.
ये भी पढ़ें...
सैक्स रहित प्रेम अच्छा है पर होता नहीं
युवावस्था उम्र की वह दहलीज है जिस में विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण होना लाजिमी है. यह आकर्षण कब प्यार में बदल जाता है, पता ही नहीं चलता. कालेजगोइंग युवकयुवतियों में तो प्रेम सिर चढ़ कर बोल रहा है. वैसे प्रेम करने में कोई बुराई नहीं है. अगर प्रेम में सीरियसनैस हो, लेकिन ऐसा होता नहीं है. आज की पीढ़ी ने तो प्रेम को मात्र ऐंजौय का जरिया बना रखा है. वे शारीरिक आकर्षण को ही प्रेम सम झ बैठे हैं.