सवाल
मेरी 14 वर्षीय बेटी के चेहरे पर ब्लैकहैड्स हैं, जो हटवाने के बाद भी बार बार हो जाते हैं. क्या ब्लैकहैड्स को हमेशा के लिए हटाने का कोई घरेलू उपाय है?
जवाब
ब्लैकहैड्स औयली स्किन पर अधिक होते हैं, क्योंकि औयली स्किन धूलमिट्टी, प्रदूषण को अपनी ओर अधिक आकर्षित करती है, इसलिए औयली स्किन वाली धूलमिट्टी व प्रदूषण के संपर्क में आने से बचें और पानी अधिक से अधिक पीएं. बाहर से घर आने पर त्वचा की अच्छी तरह क्लींजिंग अवश्य करें, साथ ही क्रीमी व औयल बेस्ड फेशियल प्रोडक्ट्स का प्रयोग बंद कर दें.
ब्लैकहैड्स को हटाने के लिए आप थोड़े से बेसन में चुटकी भर हलदी व दूध डाल कर पेस्ट बनाएं. अगर त्वचा औयली है तो गुलाबजल भी मिलाएं. फिर इस पैक को चेहरे पर लगा कर हलके से मसाज करते हुए चेहरे को पानी से धो लें.