सवाल
मेरी उम्र 48 वर्ष है. मैं पत्नी के साथ दिल्ली के लोधी गार्डन घूमने गया था. वह कोई नई जगह घूमना चाहती थी, तो मैं ने सोचा कि वहीं चलते हैं. मुझे यह तो पता था कि आजकल इस तरह के गार्डन्स को युवाओं ने प्रेमालाप का केंद्र बना रखा है, पर यह नहीं पता था कि खुद के पड़ोस का ही एक लड़का इस तरह की हरकत करता दिख जाएगा. वह मेरे बेटे का हमउम्र और दोस्त है. उसे दूर से देख कर ही हम ने उसे पहचान लिया था. पत्नी ने तो कहा कि उस के घर पर उस की इन हरकतों का चिट्ठा खोल देते हैं, लेकिन मुझे ऐसा करना सही नहीं लगा. उस के घर पर बताया तो बेचारा पिटपिटा जाएगा और बेइज्जती होगी, सो अलग. मुझे ऐसे मसले में क्या करना चाहिए?
ये भी पढ़ें- मकान मालिक किराए से ज्यादा पैसा मांग रहे हैं, मुझे क्या करना चाहिए ?
जवाब
आप का यह सोचना सही है कि उस लड़के की पिटाई और बेइज्जती होनी निश्चित है क्योंकि पार्क में प्रेमालाप करना कोई गर्व की बात तो है नहीं. दूसरा, आप उस की मदद करना चाहते हैं तो आप खुद ही उस से बात कर के क्यों नहीं देखते. वह आप के बेटे का दोस्त है, तो आप अपने बेटे से भी कह सकते हैं कि वह उस लड़के से बात करे और सम झाए कि इस तरह पार्क में खुलेआम प्रेम की पतंगें उड़ाएगा तो आसपास वाले लोग तो देखेंगे ही. जो कृत्य बंद कमरे में होने चाहिए, बंद कमरे में ही करे, खुले में नहीं. होगा यह कि वह दोस्त द्वारा समझाए जाने पर जल्दी स झेगा भी और शायद यह जान कर कि किसी परिचित ने उसे देख लिया है, वह दोबारा किसी पार्क या गार्डन में प्रेमालाप से पहले सोचेगा भी.