दूसरे कई कामों और क्रियाओं की तरह नहाना वह भी अपने खुद के बाथरूम में निहायत ही व्यक्तिगत बात और मामला है, जिसका कम से कम स्वच्छ भारत अभियान से कोई ताल्लुक अभी तक तो सरकारी या गैर सरकारी स्तर पर नहीं था पर अब हुआ तो देश भर में हंगामा मचा हुआ है. कोई दूसरा बाथरूम में कैसे नहाता है इस पर जिज्ञासा हो सकती है लेकिन कोई सर्वे या शोध अभी तक इस क्षुद्र विषय पर नहीं हुआ है. नहाने का सबका अपना एक अलग स्टाइल होता है, कोई बाथरूम में घुसते ही नल या फव्वारा चलाकर हर हर गंगे जैसे मंत्रोच्चारण शुरू कर देता है तो कोई बहुत देर तक पानी छपाछप कर अपने आप में नहाने की हिम्मत पैदा करता है कई कई लोग बाथरूम सिंगर होते हैं जो शरीर की सफाई फिल्मी गानों के साथ करते हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह रेनकोट पहन कर शावर के नीचे खड़े होकर नहाते हैं, यह गोपनीय रहस्य राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया तो कांग्रेसियों ने अपने नेता की प्रायवेसी भंग होने पर बवाल मचा डाला. सियासी हमाम में आमतौर पर सब नंगे ही माने जाते रहे हैं पर मनमोहन सिंह के लिए बक़ौल मोदी यह एक कला है जिसकी उपयोगिता मंशा या मकसद भ्रष्टाचार के दाग धब्बे ढकना या छुपाना है. खुद नरेंद्र मोदी कैसे नहाते हैं यह न उन्होंने बताया न किसी ने उनसे पूछा. मुमकिन है सूचना के अधिकार के तहत कोई होनहार जिज्ञासु आरटीआई एक्टिविस्ट यह जानकारी भी मांग डाले पर तब तक गंगा जी का करोड़ों क्यूसेक पानी बह चुका होगा.