सुनील नरेन और क्रिस लिन के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को बेहद आसानी से छह विकेट से हरा दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ 159 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद कोलकाता ने बड़ी आसानी से ही सिर्फ 6 ओवर में 105 रन बनाकर जीत की नींव रख दी थी. जिसमें अकेले सुनील नारायण ने 54 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 17 बॉल में 54 रन बनाकर आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
सुनील ने शानदार पारी खेलते हुए 17 बॉल में 54 रन बनाए, जिसमें 6 चौका और 4 छक्का शामिल है. सुनील के साथ ही कोलकाता के क्रिस लिन ने 22 गेंद पर 50 रन बनाए. जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल है. कोलकाता ने 15 ओवर में ही जीत अपने नाम कर ली.
इस मैच में सिर्फ आईपीएल की सबसे तेज 50 ही नहीं इस सीजन का सबसे लंबा सिक्सर भी देखने को मिला. 23 वर्षीय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने इस सीजन का सबसे लंबा सिक्सर जड़ा. अबतक इस सीजन में सबसे लंबे सिक्सर का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था जिसे ट्रैविस हेड ने तोड़ दिया.
ट्रैविस हेड ने यह सिक्सर लॉन ऑन की दिशा में लगाया. यह छक्का 109 मीटर लंबा था. हवा में काफी उंचाई तक उठने के बाद गेंद फ्लड लाइट के पिलर से टकराने के बाद ग्राउंड पर गिर गई.
https://t.co/X5zLepPN7L #VIVOIPL via @ipl
— Cricket-atti (@cricketatti) May 7, 2017
इस जीत के साथ ही केकेआर 12 मैचों में आठ जीत से 16 अंक लेकर तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. मुंबई इंडियंस 18 अंक लेकर शीर्ष पर है. बैंगलोर का अंतिम स्थान बरकरार है.