अमेरिका के न्याय विभाग ने 52 साल के एक भारतीय नागरिक निखिल गुप्ता पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अमेरिका ने दावा किया है कि निखिल गुप्ता उर्फ निक भारतीय खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी के इशारे पर काम कर रहा था और यही व्यक्ति कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की ह्त्या के प्लान में भी शामिल था.

दावा किया गया है कि निखिल गुप्ता पर गुजरात में एक आपराधिक मामला चल रहा है जिस में मदद के बदले वह एक भारतीय ख़ुफ़िया अधिकारी के कहने पर कनाडा में निज्जर और न्यूयौर्क में एक अलगाववादी नेता की हत्या करवाने के लिए तैयार हुआ था. (अभियोग में अधिवक्ता और सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू का नाम नहीं लिया गया है मगर इशारा उसी की तरफ है.)

अभियोग में कहा गया है कि 12 मई को निखिल गुप्ता को बताया गया कि उन के खिलाफ गुजरात में चल रहे आपराधिक मामले को देख लिया गया है. उस से कहा गया कि गुजरात पुलिस की तरफ से अब उसे कोई कौल नहीं आएगा. भारतीय खुफिया अधिकारी ने निखिल गुप्ता की एक डीसीपी से भी मुलाकात की व्यवस्था की ताकि वह आश्वस्त हो जाए. अधिकारी से भरोसा मिलने के बाद गुप्ता ने न्यूयौर्क में पन्नू की हत्या करवाने की योजना को आगे बढ़ाया.

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने निखिल गुप्ता और उस अज्ञात भारतीय खुफिया अधिकारी के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर लिया है. उल्लेखनीय है कि निखिल गुप्ता को 30 जून को चेक रिपब्लिक में अरेस्ट कर लिया गया था. अभियोग के मुताबिक निखिल गुप्ता ने 30 जून को भारत से चेक गणराज्य की यात्रा की और इसी दिन चेक पुलिस ने अमेरिका के आग्रह पर उसे गिरफ्तार कर लिया. अब उस को जल्दी ही अमेरिका प्रत्यर्पित किया जाएगा. जो आरोप उस पर लगे हैं, उन के तहत गुप्ता को 20 साल तक की सजा हो सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...