संसद में हालिया फ्लाइंग किस वाला मामला बताता है कि सत्ता पक्ष के लिए महिला न्याय महज मजाक है. इसी कड़ी में कथित रूप से अपनी बेबाक छवि के लिए जाने जानी वाली भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी भाजपाई पुरुषवादी एजेंडे को थोपने वाली मुहर बन कर रह गई हैं. उन की यह छवि कहीं न कहीं अमेरिकी दक्षिणपंथी नेत्री फिलिस श्लेफ्ली जैसी बन गई है जो महिलाओं के ही पर कुतरने का काम कर रही थीं.

9 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में इस बात को ले कर आगबबूला हो गईं कि राहुल गांधी ने सदन में फ्लाइंग किस दे कर वहां बैठी सारी महिलाओं का अपमान किया है. दरअसल उस दिन हुआ यह था कि जब राहुल गांधी भाषण दे कर सदन से बाहर निकल रहे थे तो उन के हाथ से कुछ कागज जमीन पर गिर पड़े और जब वे उन कागजों को उठाने के लिए ?ाके तो पास खड़े भाजपा के सांसद हंसने लगे. राहुल ने उन्हें हंसते हुए देखा और ट्रेजरी बैंच की तरफ हवा में एक फ्लाइंग किस उछाल कर मुसकराते हुए बाहर निकल गए.

लेकिन स्मृति ईरानी ने इसे ऐसे पेश करने की कोशिश की कि राहुल ने वहां बैठी भाजपा सांसद महिलाओं को ही फ्लाइंग किस दिया और इसी बात को ले कर वे नारीवाद के नाम पर चिल्लाने लगीं कि राहुल गांधी ने कितनी नीच हरकत की, उन्होंने अपने खराब आचरण का प्रमाण दिया वगैरहवगैरह. लेकिन सच तो यह था कि मुद्दा कुछ था ही नहीं.

उस दिन सदन में स्मृति ईरानी का वह रूप महिला का रूप नहीं था बल्कि ताकत और सत्ता में चूर केंद्रीय मंत्री का रूप था. इस का जैंडर से उतना ही वास्ता था जितना मछली का पेड़ पर चढ़ने से और चिडि़या का पानी में तैरने से.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...