उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेना में अग्निवीर योजना, बेराजगारी, अडानी, राम मंदिर और जातीय गणना पर मुखर हो कर बोलते दिखे. प्रदेश में इस यात्रा में पार्टी नेता प्रियंका गांधी को भी शामिल होना था लेकिन तबीयत ठीक न होने के कारण वे इस में शामिल नहीं हो सकीं. प्रदेश में दूसरे दिन यह यात्रा कुरौना, वाराणसी में दोपहर का भोजन कर के लोगों से बात करने के बाद वाराणसी की तरफ बढ़ेगी.

16 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा ने देश के सब से अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया. यह बिहार से चंदौली के रास्ते उतर प्रदेश पहुंची जहां यात्रा का निर्धारित कार्यक्रम ‘तिरंगा सेरेमनी’ हुआ जिस में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को तिरंगा सौंपा. इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना और अन्य कई नेता उपस्थित रहे.

चंदौली पहुंच कर राहुल गांधी ने सैयद राजा शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया. राहुल गांधी ने कहा, ‘एक विचारधारा भाई को भाई से लड़ाती है और आप की जेब से पैसा निकाल कर चुनिंदा अरबपतियों को दे देती है, दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है और आप का हक आप को वापस लौटाती है.’

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि देश में फैली नफरत का क्या कारण है, इस पर जवाब मिला कि देश में फैल रही नफरत का कारण डर है और डर का कारण अन्याय है. आज देश के हर हिस्से में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर अन्याय हो रहा है. देश में किसानों व गरीबों की जमीनें छीन कर अरबपतियों को दी जा रही हैं. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...