बौलीवुड में भले ही तापसी पन्नू कुछ खास सफलता न बटोर पा रही हों, मगर दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनकी बड़ी मांग है. तापसी पन्नू की खासियत है कि वह अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए अपनी तरफ से पूरा होमवर्क और तैयारी करने के साथ साथ काफी मेहनत करती हैं. इन दिनों वह हिंदी, तेलगू व तमिल इन तीन भाषाओं में बन रही 1971 युद्ध के समय विशाखापट्टनम के पास डूबे पाकिस्तानी जलयान ‘‘पीएनएस गाजी” की अनकही कहानी और भारतीय जल सेना यानी कि नेवी पर आधारित फिल्म ‘‘गाजी’’ में रिफ्यूजी का किरदार निभा रही हैं. जिस पर काफी जुल्म हो चुका है. अब इस किरदार के लिए उन्हे दुबला पतला नजर आना है. इसलिए तापसी पन्नू इन दिनों अपना वजन कम करने में लगी हुई हैं. खुद तापसी कहती हैं-‘‘फिल्म में मेरा किरदार एक ऐसी लड़की का है,जो कि रिफ्यूजी है,जिस पर काफी जुल्म ढाया जा चुका है. इसलिए में अपना वजन कम कर रही हूं. इसके लिए अब मुझे सख्त डाइट का पालन करना पड़ रहा है.’’

सर्व विदित है 1971 के भारत पाक युद्ध के दौरान विशाखापट्टनम के पास पाकिस्तानी जलयान ‘‘पी एन एस गाजी’ ’डूबा था. पर उस वक्त भारतीय जलसेना यानी कि नेवी और इस जहाज पर सवार पाकिस्तानियों के बीच क्या हुआ था, इसका सच किसी को पता नहीं है. क्योंकि इस मसले से जुड़ी सभी फाइलें क्लासीफाइड हैं. उस जलयन की अनकही कहानी को अब तीन भाषाओं की फिल्म ‘‘गाजी’’ में लेकर आ रहे हैं फिल्मकार संकल्प.इस फिल्म में तापसी पन्नू के साथ राणा डग्गूबटी भी अभिनय कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...