बौलीवुड में स्पोर्ट्स ड्रामा बीते सालों में एक हिट जौनर बन कर उभरा है. राजकुमार हीरानी भी इस जौनर में फिल्म ‘साला खड़ूस’ ले कर आए हैं जो बौक्सिंग पर केंद्रित है. आर माधवन स्टारर इस फिल्म में बौक्सर रितिका सिंह अपना बौलीवुड डेब्यू कर रही हैं. रितिका एक प्रोफैशनल बौक्सर हैं, लेकिन फिल्म का कथानक सुन कर उन्होंने अभिनय का जोखिम उठाया. अब एक रियल बौक्सर को परदे पर बौक्सिंग स्टार के किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा. फिल्म में आर माधवन एक गुस्सैल बौक्सिंग कोच की भूमिका में हैं जबकि रितिका उन की शागिर्द बनी हुई हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...