आरएसएस यानि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ फिल्म और फैशन की बहुत समर्थक नहीं रही है. कई बार वह इसके विरोध में भी खड़ी होती रही है. ऐसे में संघ प्रमुख मोहन भागवत का सिनेमा के अवार्ड फंक्शन में जाना और वहां पर आमिर खान को अवार्ड देना दिखता है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत कुछ बदल रहे हैं. आमिर खान के असहिष्णुता के बयान को को लेकर कुछ समय पहले संघ और उससे जुड़े संगठन बहुत नाराज थे. इन लोगों ने आमिर खान को देश छोड़ कर चले जाने का बयान तक दे डाला था. जब मोहन भागवत के हाथों आमिर खान को अवार्ड मिला तो उस वक्त पूरा नजारा बदला सा दिख रहा था. खुद आमिर खान कभी अवार्ड समारोह में नहीं जाते पर यहां आकर उन्होंने अपने पिछले रिकार्ड को तोड़ा है.

आमतौर पर संघ प्रमुख को ऐसे फिल्मी कार्यक्रमों में नहीं देखा जाता. संघ प्रमुख मोहन भागवत के यहां आने और अवार्ड लेने वाले लोगों को अवार्ड देने की पीछे की खास वजह भी है. यह अवार्ड फंक्शन भारत रत्न मशहूर गायिका लता मंगेशकर ने अपने पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की स्मृति में किया था. दीनानाथ मंगेशकर हिन्दू महासभा और संघ के स्वंयसेवक थे. ऐसे में संघ प्रमुख को इसमें अवार्ड देने के लिये बुलाया गया था. वैसे तो यह अवार्ड क्रिकेटर कपिल देव और वैजयंती माला को भी मिला पर चर्चा में आमिर खान ज्यादा रहे.

चर्चा की एक वजह यह भी है कि अखबारों के फिल्मी पन्ने पर किसी संघ प्रमुख को अवार्ड देते पहले नहीं देखा गया. संघ खुद को एक सांस्कृतिक संगठन मानता है. ऐसे में यह बहुत चर्चा का विषय नहीं है. संघ खुद ही अपने को इस तरह की गतिविधियों से दूर रखता है. इसलिये संघ प्रमुख मोहन भगवत के इसमें हिस्सा लेने से चर्चा होने लगी. चर्चा का सबसे बड़ा कारण आमिर खान और उनका एक वर्ग द्वारा किया गया विरोध भी था. लता मंगेशकर ने अपने पिता और संघ के बीच संबधों को बता कर यह जता दिया कि संघ प्रमुख के वहां आने की वजह पूरी फिल्मी नहीं थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...