दीवाली अधिकतर लोगों का फैवरेट त्योहार है. दीवाली के जश्न भी सब अलगअलग तरीके से मनाते हैं. कुछ लोग फैमिली के साथ दीवाली सैलिब्रेट करना पसंद करते हैं तो कई लोगों को दीवाली पार्टी में दोस्तों के साथ ज्यादा मजा आता है. ऐसे में अगर आप भी दीवाली पार्टी करने की ख्वाहिश रखते हैं तो कुछ खास तरीकों से पार्टी प्लान कर आप त्योहार को भरपूर एंजौय कर सकते हैं.
दीवाली की पार्टी और्गेनाइज करना आसान नहीं. पार्टी को स्पैशल बनाने के लिए आप को प्रौपर प्लानिंग के साथ हर छोटीबड़ी चीज पर खास ध्यान देना पड़ता है. दीवाली पार्टी और्गेनाइज करने के कुछ टिप्स को अपना कर पार्टी को यादगार और शानदार बनाया जा सकता है. इस में परिवार या दोस्तों के हर व्यक्ति की पसंदनापसंद को ध्यान में रखते हुए पार्टी की प्लानिंग करने की आवश्यकता होती है.
इस बारे में सैलिब्रिटी शैफ रणवीर ब्रार कहते हैं कि दीवाली की पार्टी हमेशा घर पर ही आयोजित की जाती है. ऐसे में उस की प्लानिंग 7 दिनों पहले से कर लेनी चाहिए.
इस में बजट, मैन्यु, साजसजावट, ड्रैस कोड, मनोरंजन आदि की भी प्लानिंग पहले से कर लेनी चाहिए ताकि पार्टी शानदार बन जाए.
बजट की करें प्लानिंग
बजट की प्लानिंग सब से पहले करें, क्योंकि उसी के हिसाब से खाने का मैन्यु तैयार किया जाता है. इस के लिए जरूरी नहीं कि आप का बजट अधिक हो. कम बजट में भी एक शानदार पार्टी का आयोजन किया जा सकता है, क्योंकि इस दिन सभी घर पर रहते हैं और उस समय की मौसमी सब्जियों और फलों से व्यंजन तैयार कर एक शानदार पार्टी हो सकती है.