आपको स्ट्राबेरी लस्सी बनाने की रेसिपी बताते हैं. जो आपको काफी पसंद आएगा. तो आइए जानते हैं, स्ट्राबेरी लस्सी बनाने की रेसिपी.
सामग्री
स्ट्राबेरी प्यूरी (45 मिली.)
दही (75 मिली.)
पीसी हुई चीनी (स्वादानुसार)
पानी या क्रशड आइस
बनाने की विधि
- दही, चीनी और पानी या क्रशड आइस को ब्लेंड कर लें.
- इसे एक गिलास मे निकाल लें और स्ट्राबेरी प्यूरी को डालकर मिलाएं, एक बहुत ही बढ़िया कलर मिलेगा.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और